अध्यापकों ने घरों में काले झंडे पकड़ किया प्रदर्शन

नाभा (पटियाला) गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने मांगों को लेकर अध्यापकों ने वंगार दिवस मानते हुए अपने-अपने घरों के बाहर काले झंडे लगा कर रोष व्यक्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 12:05 AM (IST)
अध्यापकों ने घरों में काले झंडे पकड़ किया प्रदर्शन
अध्यापकों ने घरों में काले झंडे पकड़ किया प्रदर्शन

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने मांगों को लेकर अध्यापकों ने वंगार दिवस मानते हुए अपने-अपने घरों के बाहर काले झंडे लगा कर रोष व्यक्त किया। सुखविदर सिंह, विकास सहगल, जसविदरपाल शर्मा, जसंवत सिंह, बीरबल, गुरमुख सिंह, रामकृष्ण अच्चल आदि अध्यापकों ने कहा कि सेंटर के पे-स्केल जबरी पंजाब के मुलाजिमों पर थोपना बंद हो। कम किए गए मोबाइल भत्ते को बहाल किया जाना चाहिए। कच्चे कर्मियों को पक्का किया जाना चाहिए, जबरन कोरोना के कारण बार्डर पर लगाई ड्यूटियां बंद होनी चाहिएं।

chat bot
आपका साथी