नीलम अस्पताल में पत्नी ने पति को दी किडनी

चंडीगढ-राजपुरा रोड स्थित नीलम अस्पताल में कोरोना काल के दौरान किडनी ट्रांसप्लांट का सफल आपरेशन कर नया मील पत्थर स्थापित किया गया है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 12:04 AM (IST)
नीलम अस्पताल में पत्नी ने पति को दी किडनी
नीलम अस्पताल में पत्नी ने पति को दी किडनी

संस, राजपुरा (पटियाला)

गत कई वर्ष से क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन सेहत सेवाएं मुहैया करवाने वाले चंडीगढ-राजपुरा रोड स्थित नीलम अस्पताल में कोरोना काल के दौरान किडनी ट्रांसप्लांट का सफल आपरेशन कर नया मील पत्थर स्थापित किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक, डा. नीलम बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि नीलम अस्पताल में एक बार फिर से पत्‍‌नी द्वारा अपने पति को दी गई किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया है। जिसके चलते दोनो पति पत्नि सफल आप्रेशन से बेहद खुश हैं। डा. नीलम बांसल ने बताया कि अस्पताल के एचओडी यूरोलॉजी और रेनल ट्रांसप्लांट डॉ. नितिन गुप्ता ने इस सफल ऑपरेशन को बेहतरीन टीम वर्क के साथ करके परिवार वालों को खुशियों की सौगात दी है। जबकि डा. नितिन ने इससे पहले भी किडनी देने वाली और प्राप्त करने वाली दोनों आपस में बहनों के किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया था अब वह अपने रोजाना जीवन के काम से खुश हैं। जिसके चलते नीलम अस्पताल को नेशनल बोर्ड अस्पताल की मान्यता मिलने के साथ ही जिले का पहला किडनी ट्रांसप्लांट अस्पताल का दर्जा प्राप्त हो गया था। चिकित्सा अधीक्षक नीलम बंसल ने किडनी ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ डॉ. नितिन गुप्ता व उनकी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।

अस्पताल के एचओडी यूरोलॉजी और रेनल ट्रांसप्लांट डॉ. नितिन गुप्ता ने इस सफल ऑपरेशन को बेहतरीन टीम वर्क बताते हुए कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट लास्ट स्टेज किडनी की बीमारी का इलाज है। यह पेशेंट के जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है और कई घंटों के डायलिसिस उपचार की आवश्यकता के बिना जीवन को बढ़ा सकता है। डॉ. गुप्ता ने बताया की नीलम अस्पताल में रेनल ट्रांसप्लांट विश्व स्तर की सुविधाओं, अनुभवी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ पंजाब की तुलना में इस क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद आबादी को उपलब्ध कराने के लिए सबसे सस्ती कीमत पर किया जाता है, जो अन्यथा इस सर्जरी का खर्च नहीं कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता में डॉ. प्रेम राज गुप्ता ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए पूरी मेडिकल और ऑपरेशन टीम को बधाई दी और उन्होंने कहा कि यह नीलम अस्पताल और राजपुरा, अंबाला एवं पटियाला के पूरे क्षेत्र के लिए एक गर्व का क्षण है। इस अवसर पर आप्रेशन जीएम संदीप वाट्स, डा. गोरिका, डा. शिखा गुप्ता ने भी किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाले पति पत्नि को सफल आप्रेशन के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी