आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश हाई एलर्ट पर

पटियाला पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शनिवार को पटियाला में राज्य के सभी जिलों के सभी ऐडीजीपी एसएसपी रेंज आईजी और पुलिस कमिशनरों के साथ मीटिग की। इस दौरान जहां राज्य में अमन कानून ड्रग्स और अन्य मुद्दों के साथ विस्थार से चर्चा की गई वहीं आतंकी गतीविधियों को देखते हुए पूरा राज्य हाई एलर्ट पर है बॉर्डर जिलों मे स्थिति को देखते हुए सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए जा रहे है। जिसके चलते सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिगें की जा रही है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पार से हो रही ड्रग्स की तस्करी से निपटने के लिए पंजाब पुलिस बीएसएफ से लेकर सभी सिक्योरिटी एजेंसिज गंभीर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:26 AM (IST)
आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश हाई एलर्ट पर
आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश हाई एलर्ट पर

जागरण संवाददाता, पटियाला

पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शनिवार को पटियाला में सभी एडीजीपी समेत अन्य पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में अमन-कानून, ड्रग और अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस संदर्भ में डीजीपी ने पत्रकारों को बताया कि आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर राज्य हाई अलर्ट पर है और बॉर्डर जिलों में स्थिति को देखते हुए सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसके चलते सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पार से हो रही ड्रग तस्करी से निपटने के लिए पंजाब पुलिस सहित बीएसएफ से लेकर सभी सिक्योरिटी एजेंसियां गंभीर हैं। इसी के तहत पिछले दिनों बीएसएफ के डीजी भी बॉर्डर पर विजिट करके सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। बता दें कि बॉर्डर रेंज अमृतसर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों के एसएसपी भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि बैठक में प्रदेश के सभी प्रमुख मुद्दों सहितहर जिले के पुलिस प्रशासन के कामकाज की समीक्षा की गई। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक हथियारों की हुई बरामदगी के बारे में डीजीपी गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मुद्दे पर सही दिशा में काम कर रही हैं। डीजीपी गुप्ता ने कहा कि किसी को भी पंजाब का शांतिपूर्वक माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और पंजाब पुलिस हर तरह के हालात से निपटने में समर्थ है।

इससे पहले बैठक में डायरेक्टर ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन प्रबोध कुमार, एडीजीपी एडमिन गौरव यादव, एडीजीपी सुरक्षा वरिदर कुमार, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ईश्वर सिंह, एडीजीपी पीएपी कुलदीप सिंह, आइजी कमांडो कम एसओजी एके पांडे, डीजीपी के स्पेशल ऑफिसर सुरिदरा लांबा, आइजी पटियाला रेंज जतिदर सिंह औलख, आइजी जालंधर रेंज और साइबर क्राइम नौनिहाल सिंह, आइजी बठिडा रेंज अरूण कुमार मित्तल, आइजी फिरोजपुर रेंज बी चंद्रशेखर, आइजी काउंटर इंटेलिजेंस अमित प्रसाद, कमिश्नर जालंधर पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर, कमिश्नर लुधियाना राकेश अग्रवाल समेत सभी जिलों के एसएसपी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी