एसएसपी ने चलाई कार, डीसी व वीसी व कर्नल ने की सवारी

पटियाला हेरिटेज फेस्टीवल में उत्सवों की कड़ी में वीरवार को शहर में विटेज कार रैली चंडीगढ़ से पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 12:34 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 12:34 AM (IST)
एसएसपी ने चलाई कार, डीसी व वीसी व कर्नल ने की सवारी
एसएसपी ने चलाई कार, डीसी व वीसी व कर्नल ने की सवारी

जागरण संवाददाता, पटियाला : हेरिटेज फेस्टीवल में उत्सवों की कड़ी में वीरवार को शहर में विटेज कार रैली चंडीगढ़ से पहुंची। जिसमें विटेज एंड क्लासिक कार क्लब चंडीगढ़, पंजाब हेरिटेज मॉनिटरिंग क्लब लुधियाना सहित इंडियन आयल निगम के सहयोग से हुई इस रैली में आई क्लासिकल कारों में न केवल डीसी कुमार अमित, एसएसपी मंदीप सिंह सिद्धू के साथ पंजाबी यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. बीएस घुम्मण व कर्नल आरएस बराड़ के साथ-साथ डीसी कुमार अमित की पत्नी व शहीद भगत सिंह नगर की एसएसपी अलका मीणा व नगर निगम की कमिश्नर पूनमदीप कौर ने सवारी की । सभी अधिकारियों ने फोर्ड कंपनी की 1932 टूअरर के अलावा वौकसहालट 1938 मॉडल कार का लुत्फ उठाया। रैली सरहिंद बाईपास, गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब, मिनी सचिवालय, थापर यूनिवर्सिटी, भूपिदरा रोड, फव्वारा चौक, लोअर माल से होते हुए फूल थियेटर में आकर समाप्त हुई। इसमें ब्रिगेडियर (सेवामुक्त) जेएस फुलका 1953 मॉडल एचएम 14 की सेडान कार, चंडीगढ़ से अमरजीत सिंह सोढी और भूपिदरजीत कौर 1969 मॉडल फीयट 500 एल लेकर आए। कार रैली में 1953 मॉडल एचएम 14 सेडान, 1938 माडल ऑस्टिन 8, 1962 माडल मर्सडीज 190 सी, वौकसहाल्ट 1938 मॉडल, हिलमैन की मिनैकस मॉडल 1952, मोरिस 8 मॉडल 1952, पलाईमाउथ की वूडी माडल 1952, शैवरले के फ्लीट मास्टर मॉडल 1948, फिएट पदमनी 1973, वोक्सवैगन बीटल 1958, डोज की सीडान 1936, मर्सडीज बैंज 1968, 1980, 1975, कंटैसा 1985, फिएट 1100 1961 मॉडल, यैज 1953, वौकसहाल्ट 1946, 1953 मॉडल की स्टैंडर्ड कार, निशान शक्तिमान 1970, स्टैंडर्ड गजाले 1967, मोरिस कनवर्टेबल 1958, फोर्ट पर्फेक्ट 1946, विली जीप 1958, सनबीम टेलबोट 1939 कार समेत पुराने जावा मोटरसाइकिल, राजदूत, वैसपा व यामाहा के बाक्कस लेकर आए ।

chat bot
आपका साथी