श्री काली माता मंदिर के प्रांगण में प्रभु राम जी का संकीर्तन तथा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया

शिवसेना हिदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल ने श्री काली माता मंदिर के प्रांगण में प्रभु श्री राम जी का संकीर्तन तथा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 04:22 PM (IST)
श्री काली माता मंदिर के प्रांगण में प्रभु राम जी का संकीर्तन तथा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया
श्री काली माता मंदिर के प्रांगण में प्रभु राम जी का संकीर्तन तथा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : शिवसेना हिदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल ने श्री काली माता मंदिर के प्रांगण में प्रभु श्री राम जी का संकीर्तन तथा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। इसमें व्यासपीठ पर भजन गायक नंदलाल गोगी, पवन कुमार पप्पू, राजकुमार नाहनी, संजय शर्मा व राकेश महंत श्री हनुमान चालीसा का पाठ तथा प्रभु संकीर्तन किया।

महंत राकेश ने बताया कि भगवत गीता में श्री कृष्णा ने बहुत बड़ी बात कही है कि दूसरों को समझाना बुद्धिमानी है, खुद को समझना असली ज्ञान है। ठीक उसी तरह दूसरों के ऊपर काबू पाना बल है, खुद पर काबू पाना वास्तविक शक्ति है। जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गए, जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गए। इसलिए स्वयं को बदलने की कोशिश करें। यह कभी मत सोचो कि आप अकेले हैं, बल्कि यह सोचो कि आप अकेले ही काफी हैं। अपने धर्म के प्रति और अपनी आस्था के प्रति हमेशा अपने आप को समर्पित रखें। क्योंकि अगर हम अपने धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा अवश्य करेगा। इस अवसर पर शिव सेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख व श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन कुमार गुप्ता, पंजाब उप प्रधान क्षमाकांत पांडे, सनातन धर्म प्रचारक सेना के जिला अध्यक्ष पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री तथा राम हनुमान सेवा दल के सभी पदाधिकारी जगदीश रायका, पंजाब चेयरमैन हनुमान सेवा दल, श्रीचंद शर्मा खजांची, राजकुमार बिट्टू, बलराम शर्मा, नीलम शर्मा, जिला प्रधान वर्षा रानी उपप्रधान, शीला देवी, सुनीता रानी, रक्षा देवी, रानू देवी, रजत कुमार श्री हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी