श्री हनुमान चालीसा पाठ करवाया

श्री काली माता मंदिर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 07:20 PM (IST)
श्री हनुमान चालीसा पाठ करवाया
श्री हनुमान चालीसा पाठ करवाया

जेएनएन, पटियाला : श्री राम हनुमान सेवा दल पंजाब की ओर से उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री काली माता मंदिर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। इस बार व्यास पीठ पर विराजमान प्रसिद्ध भजन गायक भरत भूषण ने भजनों के माध्यम से भगवान श्री राम तथा श्री हनुमान जी के बारे में कई प्रसंग सुनाए। भरत भूषण ने कहा कि श्रद्धा से दिया हुआ दान और तन मन से की हुई भक्ति का फल परमात्मा हमें हजारों गुना बड़ा करके देते हैं, परंतु कब देते हैं और किस सूरत में देते हैं यह सिर्फ वह परमात्मा ही जानते हैं। दान पुण्य जब भी करना हो तो मुट्ठी बंद करके करें और यह न सोचे कि मुझे क्या और कब मिलेगा हम राम भक्त श्री हनुमान का मन से स्मरण करेंगे और उन्हें याद करेंगे तो हमारे सभी काम सफल होंगे श्री हनुमान जी का मन से जाप करने से संकट दूर हो जाते हैं। इससे हमें सीख लेनी चाहिए कि किसी काम को करने में देर नहीं करनी चाहिए, अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। इस अवसर पर शिव सेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन कुमार गुप्ता, पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री, जगदीश रायका, श्रीचंद शर्मा, राजकुमार बिट्टू, चंद्र मोहन शाही, पप्पू गुड्डू, रमेश, खिलावन, रामप्रकाश देवी प्रकाश, साहिल गुलाटी, नीलम शर्मा, रेनू देवी, शीला देवी, कृष्णा देवी, फूलवती, बीना देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी