शिवसेना हिदुस्तान ने पन्नू पुतला जलाकर किया विरोध

पटियाला शिवसेना हिदुस्तान ने मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला भगवान परशुराम चौक में जलाकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 12:02 AM (IST)
शिवसेना हिदुस्तान ने पन्नू पुतला जलाकर किया विरोध
शिवसेना हिदुस्तान ने पन्नू पुतला जलाकर किया विरोध

जागरण संवाददाता, पटियाला : शिवसेना हिदुस्तान ने मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला भगवान परशुराम चौक में जलाकर प्रदर्शन किया। शिव सैनिकों ने पन्नू की देश विरोधी गतिविधियों के विरोध में नारेबाजी की।

हिदुस्तान के युवा सेना के उत्तर भारत के चेयरमैन राजेश कौशिक गग्गी ने कहा कि पटियाला संगरूर हाईवे पर कायरों की भांति आतंकी पन्नू के कुछ लालची चमचों ने डॉलर लेने के लिए पीले कपड़े पर खालिस्तान लिखकर टांग दिया। आज शिवसेना के नेतृत्व में खालिस्तानी आतंकी पन्नू का पुतला जलाकर इसका जवाब दिया गया है। राजेश कौशिक ने बताया कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के निर्णय अनुसार पंजाब में किसी भी खालिस्तानी आतंकी गतिविधियों को सिर नहीं उठाने देंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तथा डीजीपी दिनकर गुप्ता का पूरा साथ दिया जाएगा। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को शिवसेना हिदुस्तान खुली चेतावनी देती है कि अगर हिम्मत है तो वह खुद पंजाब आए और खालिस्तान का झंडा टांगने की हिम्मत दिखाए। शिवसेना हिदुस्तान उनको कड़ा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता को खालिस्तानी आतंकवादियों के विभिन्न संगठनों द्वारा जो धमकियां दी जा रही हैं, वे उनसे डरने वाले नहीं हैं। अगर पवन गुप्ता को कुछ भी हुआ तो इसकी पूरी प्रतिक्रिया केवल पंजाब में ही नहीं देश के सभी राज्यों में देखने को मिलेगी।

इस अवसर पर राहुल बडूंगर, रिाजिदर पंवार, अमरजीत बंटी, बाना बडुंगर, ओमप्रकाश, साहिल कुमार, प्रवीन पासी, वासु पासी, मनी पासी, वरुण कौशिक, राहुल मेहता, विक्की पासी मौजूद रहे।-

chat bot
आपका साथी