कोरोना से सात लोगों की मौत, 23 दिन में 35 संक्रमितों ने दम तोड़ा

जिले में हालांकि पाजिटिव केसों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन संक्रमितों की मौतों ने सेहत विभाग के चेहरे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 11:45 PM (IST)
कोरोना से सात लोगों की मौत, 23  दिन में 35 संक्रमितों ने दम तोड़ा
कोरोना से सात लोगों की मौत, 23 दिन में 35 संक्रमितों ने दम तोड़ा

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में हालांकि पाजिटिव केसों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन संक्रमितों की मौतों ने सेहत विभाग के चेहरे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी हैं। पिछले 23 दिन में कोरोना ने 35 लोगों की जान ली है। कोरोना की तीसरी लहर में आज अब तक की सबसे ज्यादा सात मौतें हुई।

वहीं, आज कुल 578 पाजिटिव केस मिले। इनमें पटियाला शहर के 221, नाभा के 22, समाना के 13, राजपुरा के 73, ब्लाक भादसों के 29, ब्लाक कौली 30, ब्लाक हरपालपुर से 36, ब्लाक कालोमाजरा से 99, दूधनसाधा से 20 और ब्लाक शुतराना से 35 केस हैं। अब कुल कोविड पाजिटिव मामले 58,976 हो गए हैं। 875 मरीज ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 54,408 है और एक्टिव मामले 3170 रह गए हैं। जिले में अब मौतों की संख्या 1398 हो गई है। उधर, सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी ने बताया कि आज लगे टीकाकरण कैंपों में 23,913 लोगों ने टीका लगवाया। इसीके साथ जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 18, 91,115 हो गई है। बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या 907 है, जबकि 15 से 18 साल तक के 1123 बच्चों ने टीके लगवाए हैं। मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने राधा स्वामी सत्संग घर राजपुरा रोड में टीकाकरण कैंप की शुरुआत करवाई है। उनके साथ सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी और जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वीनू गोयल उपस्थित थे। 18 प्लस वालों को यहां लगेंगे टीके

पटियाला शहर के कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन, कम्युनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी, सरकारी राजिदरा अस्पताल, डीएमडब्ल्यू रेलवे अस्पताल, पुलिस लाइन, सरकारी नर्सिंग स्कूल नजदीक माता कौशल्या अस्पताल, एसडी स्कूल, सुशील नैयर आफिस भूतनाथ चौक, एसएस जैन महावीर संघ डूमां वाली गली, गुरुद्वारा साहिब•ादा जुझार नगर, मेसर्ज भगवान दास एंड संज पेट्रोल पंप दी माल, स्टार मेडिसिटी सुपरस्पेशियाल्टी अस्पताल और ट्रामा सेंटर सरहिद रोड, शाही नर्सिंग होम नजदीक बस स्टैंड, राधास्वामी सत्संग घर राजपुरा रोड, नाभा, समाना, फतेहपुर, समाना -2, काहनगढ़, राजपुरा, सनौर, देवीगढ़, पातड़ां, भादसों के राधास्वामी सत्संग घर, समाना के सब डिवीजन अस्पताल, नाभा के सिविल अस्पताल, राजपुरा के फोकल प्वाइंट, सिविल अस्पताल और अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र 2, प्राथमिक सेहत केंद्र ब्लाक कौली, भादसों, कालोमाजरा, हरपालपुर, दूधनसाधां, शुतराणा के अधीन आते गांवों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 15 से 18 साल के किशोरों को यहां लगेगी वैक्सीन

राधास्वामी घर में लगाए जा रहे कैंप, पटियाला शहर के कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन, कम्युनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी, माता कौशल्या अस्पताल, शाही नर्सिंग होम नजदीक बस स्टैंड, समाना सब डिवीजन अस्पताल, नाभा के सिविल अस्पताल, राजपुरा के सिविल अस्पताल के इलावा कम्यूनिटी सेहत केंद्र भादसों, दूधनसाधां, कालोमाजरा, शुतराणा, प्राथमिक सेहत केंद्र हरपालपुर और कौली में कोविड टीकाकरन किया जायेगा। उक्त सभी स्थानों पर सेहत वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी। चार जनवरी से लेकर अब तक हुई मौतें

तिथि मौतें

चार जनवरी 1

पांच जनवरी 0

छह जनवरी 1

सात जनवरी 0

आठ जनवरी 2

नौ जनवरी 3

दस जनवरी 1

11 जनवरी 3

12 जनवरी 1

13 जनवरी 2

14 जनवरी 6

15 जनवरी 1

16 जनवरी 1

17 जनवरी 4

chat bot
आपका साथी