फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने किया सैनिटाइज

बीते दिन नाभा में दिल्ली से आई एक महिला के कोरोना पॉजिटिव के कारण प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:40 AM (IST)
फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने किया सैनिटाइज
फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने किया सैनिटाइज

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : बीते दिन नाभा में दिल्ली से आई एक महिला के कोरोना पॉजिटिव के कारण प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। वह अपनी गर्भवती बेटी की देखभाल से दिल्ली से नाभा के अलहौरां गेट पहुंची थी जहां से सेहत विभाग की टीम उसे इलाज के लिए पटियाला के राजिदरा अस्पताल ले गई। वहीं प्रशासन ने बीती शाम से ही उक्त क्षेत्र को सील कर दिया गया तथा सैनिटाइज किया। उसके दामाद का एक घर बैंक स्ट्रीट क्षेत्र में होने के कारण वहां भी फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा कल और आज सैनिटाइज किया गया। फायर ऑफिसर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने फायर ब्रिगेड की गाडी से अलहौरां गेट व बैंक स्ट्रीट समेत दूसरे क्षेत्रों में जाकर फायरमैन जरनैल सिंह, लवप्रीत सिंह, सतनाम सिंह तथा चालक जगजीत सिंह की टीम ने सेनेटरी सुपरवाइजर तेजा सिंह के नेतृत्व में सैनिटाइज किया ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। इससे पूर्व भी रोजाना दोनों गाड़ियों से शहर व गांवों में कई बार सैनिटाइज किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी