लूंबा पांच वर्षो में लखपति से करोड़पति हुई

जासं, पटियाला शुतराणा से शिरोमणि अकाली दल की निवर्तमान विधायक व¨नदर कौर लूंबा के अनुसा

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 11:44 PM (IST)
लूंबा पांच वर्षो में लखपति से करोड़पति हुई
लूंबा पांच वर्षो में लखपति से करोड़पति हुई

जासं, पटियाला

शुतराणा से शिरोमणि अकाली दल की निवर्तमान विधायक व¨नदर कौर लूंबा के अनुसार 2010-11 में 4.05 लाख रुपये का और उनके पति कर्ण ¨सह ने 11.79 लाख रुपये का आयकर भरा था। उनके पास 37.50 लाख रुपये का 470 ग्राम सोना व पति के पास छह लाख रुपये का 250 ग्राम सोना था। उनके पास उस कुल 72.84 लाख रुपये की और पति के पास 32.53 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी। चल संपत्ति उनके पास 80 लाख रुपये व पति के पास 7.63 करोड़ रुपये की थी। उनके नाम पर 1.31 करोड़ रुपये का ऋण भी था। लूंबा ने वर्ष 2015-16 में 17.53 लाख और पति ने 16.79 लाख रुपये का आयकर भरा है। मौजूदा समय में लूंबा के पास 41.50 लाख रुपये का एक किलो 470 ग्राम सोना, पति को सात लाख रुपये का 250 ग्राम सोना और दो बच्चों के पास 120 और 50 ग्राम सोना है। लूंबा की इस समय 1.41 करोड़, पति की 57.24 लाख, बड़े बेटे के पास 5.62 लाख और छोटे बेटे के पास 2.89 लाख रुपये अचल संपत्ति है। वहीं, लूंबा के पास 1.13 करोड़, पति के पास 8.39 करोड़ और बड़े बेटे के पास आठ लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा लूंबा के नाम पर 83 लाख, पति के नाम 85 लाख रुपये का ऋण है। 75 लाख रुपये की सीसी लिमिट भी बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी