एटीएम कार्ड हैक करके खाते से निकलवाए 2.30 लाख रुपये

आनलाइन ठगी करने वालों ने बनूड़ में बैंक के खाताधारक को अपना शिकार बना लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 07:26 PM (IST)
एटीएम कार्ड हैक करके खाते  से निकलवाए 2.30 लाख रुपये
एटीएम कार्ड हैक करके खाते से निकलवाए 2.30 लाख रुपये

जेएनएन, बनूड़ (पटियाला) : आनलाइन ठगी करने वालों ने बनूड़ में बैंक के खाताधारक को अपना शिकार बना लिया। खाताधारक के बैंक खाते को हैक करने के बाद अलग-अलग शहरों में चार बार एटीएम कार्ड के जरिए राशि निकाली गई। कुल दो लाख तीस हजार की राशि निकाली गई। गांव टंगोरी निवासी भूपिदर सिंह ने बताया कि वह एसयूएस कालेज में नौकरी करता था। कोरोना काल में नौकरी छोड़नी पड़ी। भूपिंदर ने कहा कि उसका सैलरी अकाउंट कालेज कैंपस में स्थित इंडियन बैंक की ब्रांच में है।

पीड़ित ने बताया कि 17 अप्रैल को उसने आखिरी बार कार्ड इस्तेमाल किया था। उस दौरान एटीएम मशीन के पास चार से पांच युवक खड़े थे। 25 अप्रैल को कैंपस की ब्रांच में गया था तो एटीएम कार्ड आपरेट नहीं हुआ। बैंक कर्मी ने पिन चेंज करके दोबारा एटीएम कार्ड चलाया तो पता चला कि खाते में 216 रुपये ही बचे हैं। बैंक अधिकारियों को घटना के बारे में पूछा तो पता चला कि खाते से दो लाख तीस हजार की राशि पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग शहरों में निकाली गई हैं। 19 और 20 अप्रैल को फिरोजपुर में एक लाख रुपये, 21 अप्रैल को मुक्तसर में एक लाख रुपये, हिसार में बीस हजार रुपये और फरीदाबाद में दस हजार की राशि एटीएम के जरिए निकाली गई है। पीड़ित ने मोहाली स्थित साइबर क्राइम के आफिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

chat bot
आपका साथी