सूचना कमिशन पंजाब का एसजीपीसी की डायरेक्टर एजुकेशन को नोटिस जारी

सूचना कमिशन पंजाब ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की डायरेक्टर एजुकेशन डॉ. तेजिदर कौर धालीवाल को सूचना अधिकार एक्ट का पालन न करने के मामले में नोटिस जारी कर तलब किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 11:30 PM (IST)
सूचना कमिशन पंजाब का एसजीपीसी की डायरेक्टर एजुकेशन को नोटिस जारी
सूचना कमिशन पंजाब का एसजीपीसी की डायरेक्टर एजुकेशन को नोटिस जारी

जेएनएन, डकाला : सूचना कमिशन पंजाब ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की डायरेक्टर एजुकेशन डॉ. तेजिदर कौर धालीवाल को सूचना अधिकार एक्ट का पालन न करने के मामले में नोटिस जारी कर तलब किया है। कमिशन के असिस्टेंट रजिस्ट्रार की तरफ से जारी किए नोटिस के द्वारा डायरेक्टर एजुकेशन को 5 सितंबर को सूचना कमिश्नर अवतार सिंह कलेर की अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। कमिशन ने यह नोटिस हरियाणा के कैथल जिले के साथ संबंधित एक व्यक्ति गुरतेज सिंह की शिकायत के आधार पर जारी किया है। गुरतेज सिंह ने आज बलबेड़ा में इस संबंधित पत्रकारों को जानकारी देते सूचना कमिशन की तरफ से जारी किया नोटिस और अपनी शिकायत की कापियां दीं। जिनके द्वारा उसने डायरेक्टर शिक्षा से सूचना अधिकार के अंतर्गत खालसा कॉलेज पटियाला के प्रिसिपल डॉ. धरमिदर सिंह ऊभा के पुत्र की भर्ती संबंधित कुछ अहम तथ्यों के बारे जानकारी मांगी थी जो उसे नहीं दी गई। उसके बाद गुरतेज सिंह ने सूचना कमिशन के पास पहुंच की है। गुरतेज सिंह ने जानकारी मांगी थी कि जब डॉ. धरमिदर सिंह ऊभा डायरेक्टर शिक्षा के पद पर तैनात थे तो उसके पुत्र सोहजबीर सिंह की श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज श्री आनंदपुर साहिब में बतौर प्लेसमेंट अ़फसर नियुक्ति करने वाली समिति के मेंबर कौन थे, यह समिति किस ने बनाई और इसको मंजूरी किस ने दी। इसके इलावा गुरतेज ने शिरोमणि समिति की शैक्षिक संस्थाओं में भर्ती किए गए डॉ ऊभा के दूसरे रिश्तेदारों, ़खालसा कॉलेज पटियाला के टीचिग और नान टीचिग मुलाजिमों की तरक्कियां और कॉलेज के आडिटोरियम के लिए ़खरीदी गई लकड़ी बारे भी जानकारी मांगी है। इसके साथ ही ़खालसा कॉलेज पटियाला में डॉ. ऊभा के पिता प्रो. अच्छरू सिंह की रिलीज की गई किताबों के समागमों और आए ़खर्च की भी जानकारी मांगी गई है। गुरतेज सिंह ने डॉ. ऊभा की तरफ से बतौर प्रिसिपल के लिए जा रही वेतन और भत्तों की भी जानकारी मांगी है। सूचना कमिशन ने इस मामले में डायरेक्टर एजुकेशन को 5 सितंबर को दोपहर 11 बजे पेश होने की हिदायत की है।

chat bot
आपका साथी