पीआरटीसी का वफद मिला खाजाना मंत्री से

पटियाला गांव बादल में पीआरटीसी में काम करती 6 जत्थेबंदियों की सांझी एक्शन समिति की मीटिग पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के घर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:15 AM (IST)
पीआरटीसी का वफद मिला खाजाना मंत्री से
पीआरटीसी का वफद मिला खाजाना मंत्री से

जेएनएन, पटियाला : गांव बादल में पीआरटीसी में काम करती 6 जत्थेबंदियों की सांझी एक्शन समिति की मीटिग पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के घर में हुई। इस दौरान एक्शन समिति के कन्वीनर निर्मल सिंह धालीवाल और मेंबर बलदेव राज बत्ता, जरनैल सिंह, नसीब चंद, तरसेम सिंह, मुहम्मद सच्चा दोस्त का वफद शामिल था। जिस में पीआरटीसी के वर्कर और पेंशनरों के वेतन और पेंशन का संकट, पीआरटीसी की कोरोना महामारी कारण बिगड़ चुकी वित्तीय हालत और 1992 की पेंशन स्कीम से वंचित रह गए वर्कर और पेंशन लागू करने संबंधित तीनों मुद्दों पर बनी गंभीरता के साथ खुलकर बातचीत हुई। एक्शन समिति के वफद की तरफ से खजाना मंत्री के सामने अदारों की वित्तीय हालत बारे तथ्य पेश करते बताया गया कि पीआरटीसी को 23 मार्च से लेकर जुलाई महीने के अंत तक 4 महीनो के समय में पिछले साल की तुलना में 165 करोड़ रुपए की आमदन की बजाय सिर्फ 12 करोड़ के लगभग आमदन हुई है। जबकि बस किराये में भी काफी विस्तार हो चुका है। इस तरह 4 महीने में 153 करोड़ रुपए की आमदन घटी है क्योंकि कोरोना के कारण सरकार की तरफ से लगाईं पाबंदियां और पूर्वानुमानों के कारण सवारी सफर के लिए नहीं निकल रही।

chat bot
आपका साथी