पीआरटीसी कर्मियों सहित पेंशनरों ने किया प्रदर्शन

पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) के वर्करों ने पंजाब भर में सभी डिपो पर वेतन और पेंशन न मिलने के रोष में रैलियां कीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 08:55 PM (IST)
पीआरटीसी कर्मियों सहित पेंशनरों ने किया प्रदर्शन
पीआरटीसी कर्मियों सहित पेंशनरों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला : पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) के वर्करों ने पंजाब भर में सभी डिपो पर वेतन और पेंशन न मिलने के रोष में रैलियां कीं। एक्शन समिति के आह्वान पर पटियाला में भी वर्करों ने पंजाब सरकार और पीआरटीसी की मैनेजमेंट के विरुद्ध प्रदर्शन किया। पीआरटीसी की छह कर्मचारी जत्थेबंदियां एटक, इंटक, कर्मचारी दल, एससीबीसी, सीटू और रिटायर्ड वर्कर्स भाईचारा यूनियन (एटक) पर आधारत पीआरटीसी वर्कर्स एक्शन समिति के कन्वीनर निर्मल सिंह धालीवाल और मैंबर बलदेव राज बत्ता, हरप्रीत सिंह, गुरबख्श राम, सुच्चा सिंह और उत्तम सिंह बागड़ी ने आज प्रदर्शन में शिरकत की।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार पीआरटीसी का बनता 200 करोड़ रुपया न देकर वर्करों के साथ धक्केशाही कर रही है। सरकार और मैनेजमेंट को यह एहसास ही नहीं कि वर्करों को अप्रैल महीने की तऩख्वाह व पैंशन 17 मई तक नहीं मिली है तो वह अपना गु•ारा कैसे चलाएंगे। पटियाला में वर्कर बस स्टैंड के गेट पर इकट्ठा हुए वर्करों ने गेट पर जाम लगाया। इसके बाद उन्होंने बाजार में नारेबाजी भी की।

chat bot
आपका साथी