मां दुर्गा के प्रति अभद्र भाषा बोलने वाला निहंग चार दिन के रिमांड पर

29 मई को पटियाला के काली माता मंदिर के बाहर हुई हिसक घटना वाले दिन पटियाला के फव्वारा चौक में मां दुर्गा के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले निहंग रविदर सिंह उर्फ अमरीक सिंह उर्फ रणजीत सिंह उर्फ काका को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 08:55 PM (IST)
मां दुर्गा के प्रति अभद्र भाषा बोलने  वाला निहंग चार दिन के रिमांड पर
मां दुर्गा के प्रति अभद्र भाषा बोलने वाला निहंग चार दिन के रिमांड पर

जागरण संवाददाता, पटियाला : 29 मई को पटियाला के काली माता मंदिर के बाहर हुई हिसक घटना वाले दिन पटियाला के फव्वारा चौक में मां दुर्गा के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले निहंग रविदर सिंह उर्फ अमरीक सिंह उर्फ रणजीत सिंह उर्फ काका को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर भेजा है। आरोपित को जिला मंडी के गांव रंधाड़ा, मंडी से रिवाल्सर रोड थाना सदर मंडी (हिमाचल प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया था। उधर, हिदू तख्त ने एलान किया कि आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम समेत पुलिस अधिकारियों का हिदू तख्त सम्मान करेगा।

श्री हिदू तख्त के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़ा के जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज ने कहा कि पटियाला रेंज के आइजी मुखविदर सिंह छीना, एसएसपी दीपक पारिक, एस पी डिटेक्टिव डा. मेहताब सिंह और एसपी सिटी वजीर सिंह, डीएसपी डिटेक्टिव अजयपाल सिंह, डीएसपी सिटी-1 कृष्ण कुमार पैंथे, डीएसपी मोहित अग्रवाल, डीएसपी घनौर जसविदर सिंह टिवाणा और इंचार्ज सीआईए स्टाफ पटियाला इंस्पेक्टर शमिदर सिंह और उनके साथ काम करने वाली टीम और पंजाब पुलिस के साइबर क्राइम समेत अलग-अलग ईकाइयों को श्री हिदू तख्त सम्मानित करेगा।

जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज ने कहा कि 60 वर्षीय यह निहंग आठवीं पास है और पहले ट्रक ड्राइवर था। आज कल इसके पास कोई काम नहीं था। जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज ने कहा कि हिदू तख्त और हिदू सुरक्षा समिति की तरफ से आज माननीय अदालत में इस निहंग के विरुद्ध 25 वकील पेश हुए। अदालत ने उसको चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, ताकि गहराई से उससे पूछताछ हो सके। बार कौंसिल के प्रधान को दिया मांग पत्र

श्री हिदू तख्त का एक शिष्टमंडल पटियाला बार कौंसिल के प्रधान जेपीएस घुम्मण से मिला। इस दौरान मंडल सदस्यों ने कौंसिल प्रधान से अपील करते कहा कि मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले निहंग के पक्ष में कोई वकील खड़ा न हो और इस संबंधी तुरंत से प्रस्ताव पास किया जाए। मंडल सदस्यों में समिति व तख्त नेता राजेश केहर, कैलाश शर्मा, भगवान दास मेहता, विनती गिरि, राजिद्र काका, नरेश सिघल, वरिदर मौदगिल, शम्मी शर्मा, राजकुमार पासी, यादविद्र जोशी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी