जिले के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद,केस दर्ज

पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद करते हुए आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:38 PM (IST)
जिले के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद,केस दर्ज
जिले के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद,केस दर्ज

जागरण संवाददाता.पटियाला, पातड़ां, राजपुरा

पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद करते हुए आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया है। पातड़ां पुलिस ने लाहन व शराब तस्करी के मामले में तीन लोगों को काबू किया है। थाना पातड़ां इंचार्ज रणबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अजैब सिंह निवासी वार्ड नं 10 से 800 लीटर लाहन, जग्गा सिंह निवासी हरमन नगर के पास से 22 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है। इसके अलावा नरवाना पुल बाइपास के नीचे जगतार सिंह निवासी मुनसीवाला दिड़बा को कार में भुक्की ले जाते हुए काबू किया है जबकि उसका साथी प्रीत निवासी कडियाल फरार हो गया है। कार की तलाशी ली गई तो इसमें से आठ थैले भुक्की के बरामद हुए हैं। वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने आकाश निवासी सफाबादी गेट को शराब की अवैध 48 बोतलों सहित काबू किया है।

राजपुरा से अफीम तस्कर काबू

थाना शंभू के अंतर्गत आते इलाके से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मुहम्मद जावेद निवासी सूफीटोला जिला बरेली यूपी के रूप में हुई है। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आरोपित को काबू कर उसके पास से एक किलोग्राम अफीम जब्त की है। वहीं तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाख 37 हजार रुपए ड्रग मनी भी बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ शंभू थाना में केस दर्ज किया गया है। आरोपित से जानकारी जुटाई जा रही है कि वह अफीम कहां से लेकर आ रहा था और किसे सप्लाई किया जाना था।

chat bot
आपका साथी