प्लेवेज स्कूल में 300 किशोरों ने लगवाई वैक्सीन

प्ले वेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 से 18 साल के लगभग 300 किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:34 PM (IST)
प्लेवेज स्कूल में 300 किशोरों ने लगवाई वैक्सीन
प्लेवेज स्कूल में 300 किशोरों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, पटियाला : प्ले वेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 से 18 साल के लगभग 300 किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। कैंप स्कूल के चेयरमैन डा. राजदीप सिंह और एमडी हरलीन कौर की अगुआई में बच्चों की सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया। इस मौके पर एसएमओ डा. जसविदर सिंह और उनकी टीम की देखरेख में विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर डा. राजदीप सिंह ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद विद्यार्थी स्कूलों में अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू कर सकेंगे। वहीं विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी उत्साहित होकर अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाई और स्कूल के इस प्रयास की प्रशंसा की। चेयरमैन डा राजदीप सिंह ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को अपील की कि जिन बच्चों ने व्यक्त नहीं लगवाई वह अगले कैंप में अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाएं, ताकि बच्चे इस महामारी से सुरक्षित हो सके।

chat bot
आपका साथी