पंचायत मंत्री के आवास का कल घेराव करेंगे फार्मासिस्ट

पटियाला ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के अधीन14 साल से ठेके पर का कर रहे रूरल फार्मेसी अफसरों द्वारा अपनी सेवाओं को रेगुलर करवाने के लिए चल रहा धरना 21वें दिन में शामिल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 12:05 AM (IST)
पंचायत मंत्री के आवास का कल घेराव करेंगे फार्मासिस्ट
पंचायत मंत्री के आवास का कल घेराव करेंगे फार्मासिस्ट

जागरण संवाददाता, पटियाला :

ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के अधीन14 साल से ठेके पर का कर रहे रूरल फार्मेसी अफसरों द्वारा अपनी सेवाओं को रेगुलर करवाने के लिए चल रहा धरना 21वें दिन में शामिल हो गया। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विकास पटियाला दफ्तर में इक्कट्ठे हुए फार्मासिस्टों ने पंचायत मंत्री और वित्त मंत्री खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 11 जुलाई शनिवार को पंचायत मंत्री के आवास कादियां में रैली का एलान किया।

प्रधान अमरिदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार इग्नोर किए जाने से परेशान होकर फिरोजपुर के फार्मासिस्ट रवि कुमार ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके जिम्मेवार पंचायत मंत्री व वित्तमंत्री समेत उच्च अफसरशाही हैं। इस घटनाक्रम के बाद पंजाब के समूह फार्मासिस्ट और दर्जा चार मुलाजिमों में रोष है। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट रेगुलर होने होने के लिए अपनी योग्यता भी पूरी करते है। इसके बावजूद इन्हें रेगुलर करने की ओर सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार द्वारा उन्हें रेगुलर ना किया गया तो यूनियन द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सवरत शर्मा, गुरसेवक सिंह, गुरमुख सिंह, मनप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, सतवीर सिंह, प्रदीप कुमार, बबीता रानी, ज्योती रानी, अजीता रानी, गुरप्रीत कौर, रीमा रानी, दलवीर सिंह, जतिदरपाल सिंह, गुरविदर सिंह, निर्मल सिंह, गुरदर्शन सिंह, अनिल कुमार, गुरबचन सिंह, केसर सिंह भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी