पेट्रोलियम डीलर्स एसो. ने मुफ्त होम्योपैथिक दवा बांटी

कोरोना की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाओं को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जसपाल जुनेजा के नेतृत्व में इंडियन ऑयल गैस प्लांट में मुफ्त वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:06 AM (IST)
पेट्रोलियम डीलर्स एसो. ने मुफ्त होम्योपैथिक दवा बांटी
पेट्रोलियम डीलर्स एसो. ने मुफ्त होम्योपैथिक दवा बांटी

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : कोरोना की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाओं को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जसपाल जुनेजा के नेतृत्व में इंडियन ऑयल गैस प्लांट में मुफ्त वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की हिदायत पर गैस प्लांट में ट्रक ड्राइवरों, कंडक्टरों और गैस प्लांट कामगारों को लगभग 700 किट होम्योपैथिक दवाओं के बांटे गए। हम सभी को मिलकर इस महामारी से लड़ने के लिए काम करना चाहिए। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. बलविदर कौर मान विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि ये दवाएं प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती हैं। इस अवसर पर संदीप बंसल, अमरदीप सिंह खन्ना, मोहित झंड, वेद प्रकाश डल्ला, अशोक बिट्टू, गौरव गाबा, नवीन कुमार, मनोज कुमार, वरुण मनचंदा, चरणपाल सिंह सेठ, धर्मपाल गुप्ता के अलावा गैस वितरक पंजाब प्रधान गुरपाल सिंह, कोषाध्यक्ष राज सिंह, सेफ्टी मैनेजर हरि प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी