पेट्रोल पंप कर्मियों को किया सम्मानित

राजपुरा (पटियाला) फिक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी ने राजपुरा में स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मियों को कोरोना योद्धा कहकर सम्मानित किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 12:57 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 12:57 AM (IST)
पेट्रोल पंप कर्मियों को किया सम्मानित
पेट्रोल पंप कर्मियों को किया सम्मानित

संस, राजपुरा (पटियाला) : फिक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी ने राजपुरा में स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मियों को कोरोना योद्धा कहकर सम्मानित किया गया ।

पुलिसकर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी एवं मेडिकल सेवा कर्मी ये सभी ही कोरोना वॉरियर के नाम से जाने जाते थे। मगर आज इनकी श्रेणी में पेट्रोल पंप कर्मी भी शामिल कर लिए गए हैं। राजपुरा की फिक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी ने कोरोना में जहां पर लोग डर से अपने घरों में बैठे हुए थे। वहीं कोरोना योद्धाओं की तरह देश और समाज चलाने के लिए यहां पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने अपना पूरा फर्ज निभाया। शारीरिक दूरी एवं कोरोना की सभी गाइडलाइंस के तहत आज उनके गलों मे पुष्पमाला और सर्टिफिकेट देखकर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया गया। फिक्रमंद सोसाइटी के नितिन खुराना ने संबोधित करते हुए बताया कि चाहे गर्मी हो या सर्दी तापमान 50 डिग्री हो या पांच डिग्री यह कर्मी हमेशा खड़े होकर देश अथवा अपने प्रदेश की तरक्की में हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि फिक्रमंद वेलफेयर सोसाइटी हमेशा से ही समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करती आयी है। इस अवसर पर ही नितिन खुराना, दिनेश वर्मा, राजेश खुराना, यश चावला, संजीव जैन, कमल बब्बर, मेघना शर्मा, दीक्षित आहुजा, रिशव मेहता, सुशील कुमार, धर्मदेव, राजेश पासवान, मोहनलाल राय उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी