लंदन में कंस्ट्रक्शन वर्क करने वाले पटियाला के युवक की हत्या

पढ़ाई के बाद बेहतर रोजगार के सपने लेकर लंदन पहुंचे पटियाला के युवक का रविवार रात 12 बजे के बाद कत्ल कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 12:31 AM (IST)
लंदन में कंस्ट्रक्शन वर्क करने वाले पटियाला के युवक की हत्या
लंदन में कंस्ट्रक्शन वर्क करने वाले पटियाला के युवक की हत्या

जागरण संवाददाता, पटियाला : पढ़ाई के बाद बेहतर रोजगार के सपने लेकर लंदन पहुंचे पटियाला के युवक का रविवार रात 12 बजे के बाद कत्ल कर दिया गया। युवक हरिदर सिंह (28) निवासी स्थानीय ग्रीन पार्क कॉलोनी का रहने वाला था। हरिदर 2011 में लंदन में स्टडी के लिए गया था, जहां चार साल पढ़ाई करने के बाद वह काम करने लगा था। किसी के अंडर काम करने के बाद वह इन दिनों अपने तौर पर कंस्ट्रकशन का काम करने लगा था, जिसकी रंजिश में सोमवार सुबह पंजाबी युवकों ने ही उसे रास्ते में घेरने के बाद हमला किया था। हमले के दौरान आरोपितों ने हरिदर के गर्दन पर सिरी साहिब (गातरा) से वार किए और सिर पर हथौड़े मारे। इस हमले में हरिदर सिंह के अलावा उसके दो अन्य दोस्तों नरिदर सिंह निवासी होशियारपुर व बलजिदर सिंह निवासी कपूरथला की भी मौत हो गई। इसकी पुष्टि करते हुए मृतक हरिदर सिंह के जीजा संदीप ने बताया कि लंदन पुलिस से उनकी फोन पर बात हुई थी, जिन्होंने कहा कि केस दर्ज करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहां पर मंगलवार को हरिदर का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी।

ये है पूरा मामला : हरिदर के पिता नरिदर सिंह ने बताया कि वह सरकारी नौकरी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा इकलौता बेटा हरिदर सिंह था व एक बेटी है। 2011 में बेटे ने विदेश जाने की इच्छा जाहिर की थी तो 12वीं के बाद उसे पढ़ाई के लिए लंदन भेज दिया। लंदन में चार साल पढ़ने के बाद वह इन दिनों कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था। पहले तो हरिदर सिंह वहां पर किसी रिश्तेदार के पास रहता था, लेकिन बाद में अपने दोस्तों संग सात किग नामक एरिया में अलग रहने लगा था। हरिदर व उसके दोस्तों का अलग से काम करना वहां के पीआर होल्डर पंजाब से संबंधित लोगों को खटक रहा था। कई साल काम करने के बाद अब हरिदर व उसके दोस्त अपना अलग से काम करने लगे थे। इस बात को लेकर वहां के पीआर होल्डरों को एतराज था। इसी रंजिश में सोमवार तड़के एक बजे के करीब 14 लोगों ने हरिदर सिंह व उसके दोस्तों को घेर लिया। हमला करने वाले पंजाबी युवकों ने हरिदर की गर्दन पर सिरी साहिब से ताबड़तोड़ वार किए और अन्य लोगों ने सिर पर हथौड़े मारे। इस हमले में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार की मांग शव जल्द परिवार तक पहुंचाए सरकार

पिता नरिदर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की मौत की सूचना उन्हें सोमवार दोपहर को मिली थी। उनकी सांसद परनीत कौर, भगवंत मान व समाजसेवी डॉ. एसपीएस ओबराय से मांग की है कि उनके बेटे की लाश जल्द से जल्द घर लेकर आएं। लंदन पुलिस ने फोन पर बताया था कि लाश पहुंचने में एक हफ्ते से लेकर चार हफ्ते तक का समय लग सकता है। उनकी मांग है कि बेटे की लाश जल्द पटियाला पहुंचाई जाए।

chat bot
आपका साथी