अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर रखे विचार

डीएवी पटियाला में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन 2018 कान्फ्रेंस का समापन हुआ। इस अवसर पर आईसीएससी एवं सीबीएससी से संबंधित पंजाब एवं ट्राइसिटी के स्कूलों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 08:30 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर रखे विचार
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर रखे विचार

जेएनएन, पटियाला

डीएवी पटियाला में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन 2018 कान्फ्रेंस का समापन हुआ। इस अवसर पर आईसीएससी एवं सीबीएससी से संबंधित पंजाब एवं ट्राइसिटी के स्कूलों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी तीन अलग-अलग कमेटियों में विभक्त थे। यूनाईटेड नेशन जनरल असेंबली-3, यूनाईटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल और आल इंडिया पॉलीटिकल पार्टी ने विभिन्न ज्ञानवर्धक विश्व मुद्दों पर विचार रखे। कान्फ्रेंस के दौरान यूनाईटेड नेशन जनरल असेंबली के प्रधान इश्वूर ¨सह घुम्मण एवं वाईस प्रधान गगन लूथरा, रिपोर्टर हर्षिता भरद्वाज ने धार्मिक मुद्दे विशेषकर इस्लामाफोबिया पर विचार विमर्श किया। ऑल इंडिया पॉलीटिकल पार्टी मेंबर्स-मॉडरेटर प्रत्यक्ष मनोचा एवं शौर्य भारद्वाज, सेक्रेटरी स्नेहल वालिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षित कौंसिल भारत के आर्थिक सुधार पर चर्चा की। यूनाईटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में समृधि सेठ एवं प्रवर डेनिसन ने राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के रूप में काम किया और अंतरराष्ट्रीय शांति सुरक्षा पर जोर दिया।

आल इंडिया पॉलीटिकल पार्टी मेंबर के परिणाम

सर्वश्रेठ प्रतिभागी - डेरिक ओ ब्रेन के रूप में इशप्रीत ¨सह- मुक्त पब्लिक स्कूल राजपुरा

हाई कमीशन - राजनाथ ¨सह के रूप में आयुष शर्मा - वाईपीएस पटियाला

विशेष ध्यान - दिग्विजय ¨सह के रूप में मनकिरण कौर - मुक्त पब्लिक स्कूल राजपुरा

माननीय चर्चा - सुषमा स्वराज के रूप में एकनूर कौर बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल पटियाला

अभिषेक ¨सघवी के रूप में अभिलेश्वर शर्मा

यूनाईटेड नेशन जर्नल असेंबली के परिणाम:

विशेष ध्यान - बेल्जियम - ईशान शर्मा डीपीएस पटियाला

डेनमार्क - अगमजोत ¨सह रायन इंटरनेशनल

वर्बल ध्यान - इटली - खुशान्त अन्जेल्स वैली स्कूल

फ्रांस - अक्षत बांसल मुक्त पब्लिक स्कूल, राजपुरा

जॉर्डन - दीप्ति डी.ए.वी. पटियाला

इजिप्ट - अक्षत ¨सगला गुरु नानक फाउंडेशन

यूनाईटेड नेशन सिक्यूरिटी कौंसिल के परिणाम:

सर्वश्रेठ प्रतिभागी - चीन

उच्च प्रशंसा - इसराइल

विशेष ध्यान - जापान एवं यूक्रेन

chat bot
आपका साथी