पोलिग बूथ पर दिखेंगे ट्रैक्टर, बैंच, कैरम बोर्ड व शर्ट

19 मई को जब आप वोटिग करने के लिए पोलिंग बूथ पर जाएंगे तो आपको वहां ट्रैक्टर बैंच कैरम बोर्ड व शर्ट तक देखने को मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 03:03 AM (IST)
पोलिग बूथ पर दिखेंगे ट्रैक्टर, बैंच, कैरम बोर्ड व शर्ट
पोलिग बूथ पर दिखेंगे ट्रैक्टर, बैंच, कैरम बोर्ड व शर्ट

जागरण संवाददाता, पटियाला

19 मई को जब आप वोटिग करने के लिए पोलिंग बूथ पर जाएंगे तो आपको वहां ट्रैक्टर, बैंच, कैरम बोर्ड व शर्ट तक देखने को मिलेगी। चौंकिए मत क्योंकि यह कोई चुनाव आयोग का आयोजन नहीं, बल्कि ईवीएम के उपर लगे बैलेट पेपर पर लगे चुनाव चिह्नों का क्रम है। जिसे अंतिम रूप देखकर लोकसभा सीट के रिटर्निंग अफसर ने चुनाव आयोग को भेज दिया है। पोलिंग बूथ पर वोटिग के लिए इस्तेमाल होने वाली ईवीएम के उपर उम्मीदवारों के नाम व फोटो के साथ यह चुनाव चिह्न लगेंगे ताकि मतदाता वोटिग के दिन इन निशान को पहचानकर अपनी मर्जी से एक को मतदान कर सके।

तीन प्रमुख उम्मीदवार पहले तीन नंबर पर

ईवीएम पर लगे क्रम में पहले नंबर पर अकाली दल के उम्मीदवार सुरजीत सिंह रखड़ा, दूसरे नंबर पर आप की उम्मीदवार नीना मित्तल व तीसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार परनीत कौर का नाम होगा। वहीं, दूसरी ओर 8वें नंबर पर डॉ. धर्मवीर गांधी को रखा गया है। बाकी के उम्मीदवारों को अलग-अलग नंबरों पर रखा गया है।

दो ईवीएम का होगा इस्तेमाल

जानकारी अनुसार पटियाला लोकसभा चीट पर नोटा को मिलाकर अब 26 उम्मीदवार हो चुके है। ऐसे में चुनाव आयोग हर बूथ पर दो-दो ईवीएम इस्तेमाल करेगा। ईवीएम पर उम्मीदवार के नाम के साथ उसके चुनाव चिह्न के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि वोटर अपने उम्मीदवार का चिह्न पहचान कर अपनी वोट का भुगतान कर सके। जानकारी के अनुसार 25 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं। जिसके चलते 26 नंबर पर नोटा का बटन रखा गया है। ताकि अगर कोई व्यक्ति किसी उम्मीदवार को अपनी वोट नहीं देना चाहता तो वह इस बटन का प्रयोग कर सकता है।

वोटर कार्ड न होने पर इन दस्तावेजों का कर सकते हैं प्रयोग

-पासपोर्ट

-ड्राइविग लाइसेंस

-बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक

-पैन कार्ड

-मनरेगा जॉब कार्ड

-फोटो सहित पेंशन दस्तावेज पोलिंग बूथ पर वोटरों के लिए यह सुविधा

- रैंप, व्हील चेयर व सहायता कर्मचारी होगे तैनात

- नेत्रहीन व शारीरिक तौर पर असमर्थ वोटरों की सहायता के लिए साथी कर्मचारियों का प्रबंध

- विकलांग व वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी पहल

- ईवीएम पर ब्रेल भाषा की सुविधा

- महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन

- पोलिंग बूथ पर एक पुरूष के बाद दो महिलाओं को अंदर जाने की सुविधा

- वोटरों को फोटो वोटर स्लिप उपल्बध करवाना

- दिव्यांग वोटरों के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट सुविधा व सहायक मतदान केंद्र होगे स्थापित

- दिव्यांग नेत्रहीन वोटरों के लिए ब्रेल मतदाता पहचान पत्र की सुविधा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी