अध्यापकों को सस्पेंड करने का फैसला ¨नदनीय : प्रो. घुम्मण

कैप्टन सरकार की ओर से बीते दिन पांच अध्यापकों को सस्पेंड व शिरोमणि अकाली दल पंजाब स्त्री ¨वग प्रवक्ता और सलाहकार प्रो. स्वराज घुम्मण ने शिक्षा विभाग के फैसले को अति निंदनीय बताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:59 PM (IST)
अध्यापकों को सस्पेंड करने का फैसला ¨नदनीय : प्रो. घुम्मण
अध्यापकों को सस्पेंड करने का फैसला ¨नदनीय : प्रो. घुम्मण

जागरण संवाददाता, पटियाला

कैप्टन सरकार की ओर से बीते दिन पांच अध्यापकों को सस्पेंड व शिरोमणि अकाली दल पंजाब स्त्री ¨वग प्रवक्ता और सलाहकार प्रो. स्वराज घुम्मण ने शिक्षा विभाग के फैसले को अति निंदनीय बताया। स्वराज कौर घुम्मण ने बताया कि पिछले लंबे समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे अध्यापकों को बर्खास्त करने का फैसला कोई अच्छी बात नहीं है। सरकार को इस फैसले के गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। घुम्मण ने कहा कि अध्यापकों की ओर से लगातार 56 दिन चले पक्के मोर्चे के दौरान शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अभी तक उन वादों को पूरा करने की बजाय अध्यापक नेताओं को ही टर्मिनेट के पत्र पकड़ा दिए गए हैं। घुम्मण ने कहा कि इससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस सरकार और पुलिस प्रशासन ने अत्याचार का मार्ग पकड़ लिया है। घुम्मण ने बताया कि कांग्रेस सरकार का इतिहास ही लोकविरोधी रहा है। घुम्मन ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की प्राथमिकता का हनन कर रही है। मौजूदा सरकार को इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी