सीरत बांसल ने राइफल शू¨टग में जीता स्वर्ण पदक

एसडीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सीरत बांसल ने 64वीं राज्य स्तरीय स्कूल राइफल शू¨टग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर पटियाला का नाम रौशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:20 PM (IST)
सीरत बांसल ने राइफल शू¨टग में जीता स्वर्ण पदक
सीरत बांसल ने राइफल शू¨टग में जीता स्वर्ण पदक

जेएनएन, पटियाला

एसडीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सीरत बांसल ने 64वीं राज्य स्तरीय स्कूल राइफल शू¨टग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर पटियाला का नाम रौशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सूद ने सीरत बांसल को सम्मानित करते हुए बाकी सभी विद्यार्थियों को भी सीरत बांसल से प्रेरणा लेते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों तथा अन्य सकारात्मक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा।

सीरत बांसल ने पहले जिला स्तरीय चैंपियनशिप में 400 में से 331 अंक प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक प्रात किया और इसके पश्चात राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में अपने रिकार्ड को सुधारते हुए दस मीटर ओपन साइट राइफिल से 400 में से 332 अंक प्राप्त करके फिर से स्वर्ण पदक व्यक्तिगत तौर पर हासिल किया। इस अवसर पर सीरत बांसल की माता स्नेहलता बांसल स्कूल कोच अंग्रेज शर्मा, हरदीप ¨सह, अनिल कुमार भारती मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी