अलायंस इंटरनेशनल स्कूल में एवे¨कग इंडिया कार्यक्रम करवाया

अलायंस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने वार्षिक कार्यक्रम अवेकिंग इंडिया का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 07:23 PM (IST)
अलायंस इंटरनेशनल स्कूल में एवे¨कग इंडिया कार्यक्रम करवाया
अलायंस इंटरनेशनल स्कूल में एवे¨कग इंडिया कार्यक्रम करवाया

फोटो 28

जेएनएन,राजपुरा (पटियाला)

अलायंस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने वार्षिक कार्यक्रम अवेकिंग इंडिया का आयोजन किया गया। इसमें यह बताने की कोशिश की गई की अलग-अलग जाति, भाषा होने पर भी हम सभी का धर्म सबसे पहले मानवता का है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि निहारिका पाहवा (मिस ईवा-2018), मुख्य अतिथि सिविल जज मिस नेहा गर्ग ने विशेष तौर पर शिरकत की व स्वामी विवेकानंद गु्रप के अध्यक्ष अशोक गर्ग, चेयरमैन अश्वनी गर्ग, प्रधानाचार्य मिस अरुणा भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक समारोह का आगाज करवाया।

चेयरमैन अश्वनी गर्ग ने आए हुए अतिथियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने पंजाब व देश की संस्कृति पर आधारित भंगड़ा, गिद्दा, राजस्थानी, गुजराती, उड़िया, हरियाणवी नृत्य से भारत देश की झलक देखने को मिली। मदर ऑफ इंडिया, प्रस्तुति दिखाया गया और बताया गया कि अपनी जमीन पर पर्यावरण का प्रबंधन कैसे किया जाए। इसके बाद स्कूल के वार्षिक रिकॉर्ड और गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर आधारित मैगजीन को लॉन्च किया गया। विशेष अतिथि, मिस निहारिका पाहवा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और स्कूल प्रबंधन के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर, ¨प्रसिपल मिस अरुणा भारद्वाज ने पहले बैच के बच्चों को नकद राशि देकर सम्मानित किया। लोहड़ी के शुभ अवसर पर मिस निहारिका पाहवा को स्कूल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और लोहड़ी मनाई गई।

chat bot
आपका साथी