समाना वेलफेयर सोसायटी का गठन किया

शहर की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए समाना वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 05:22 PM (IST)
समाना वेलफेयर सोसायटी का गठन किया
समाना वेलफेयर सोसायटी का गठन किया

जेएनएन, समाना पटियाला

शहर की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए समाना वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने भाग लिया। बैठक में शहर के मुख्य बाजारों में लगने वाले कूड़े के ढेरों की समस्या पर गंभीरता से विचार किया गया। इसके अलावा शहर की खस्ताहाल सड़कों, प्राइवेट स्कूल मालिकों की मनमानी, आवारा पशुओं की समस्या पर भी विचार किया गया।

इस दौरान यह निर्णय लिया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या बन रहे गंदगी के ढेरों से लोगों को निजात दिलाने के लिए एसडीएम समाना अर¨वद गुप्ता, नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी को मांगपत्र देकर इस समस्या का हल निकालने की मांग की जाएगी। इसके इलावा गंदगी के लगने वाले ढेरों से बीमारी फैलने की आशंका होने से सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. राजपाल ¨सह से अस्पताल की तरफ से किए गए उपाय संबंधी जानकारी लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने इन समस्याओं का हल निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने का प्रण लिया। सोमवार को मुनीश रौकी, विशाल ¨जदल, एडवोकेट अम¨रदर बाजवा, पंकज गोयल, हरप्रीत शर्मा, राहुल गर्ग, जानी अग्रवाल, संदीप शर्मा, अर्जुन वोहरा, राकेश चावला, नवीन मित्तल, लवली मेहरा के नेतृत्व में नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी को मांगपत्र देकर शहर में हर तरफ फैले गंदगी के ढेरों को तुरंत हटाने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी