बार्डर पर तैनात सैनिक भाईयों के लिए दैनिक जागरण भेजेगा राखियां

गर्मी हो या सर्दी तूफान हो या बारिश देश की रक्षा के लिए सैनिक भाई बार्डर पर हमेशा तैयार रहते हैं। हर साल दैनिक जागरण की ओर से रक्षा बंधन पर बार्डर पर तैनात सैनिकों को लिए राखियां भिजवाई जाती हैं, ताकि उनकी कलाई सूनी न रहें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 06:47 PM (IST)
बार्डर पर तैनात सैनिक भाईयों के लिए दैनिक जागरण भेजेगा राखियां
बार्डर पर तैनात सैनिक भाईयों के लिए दैनिक जागरण भेजेगा राखियां

जेएनएन, पटियाला

गर्मी हो या सर्दी तूफान हो या बारिश देश की रक्षा के लिए सैनिक भाई बार्डर पर हमेशा तैयार रहते हैं। हर साल दैनिक जागरण की ओर से रक्षा बंधन पर बार्डर पर तैनात सैनिकों को लिए राखियां भिजवाई जाती हैं, ताकि उनकी कलाई सूनी न रहें। ऐसे में दैनिक जागरण भारत रक्षा पर्व कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस दौरान स्कूलों में बच्चों की तरफ से राखियां व कार्ड तैयार किए जाते हैं। जो सैनिक भाईयों के बार्डर पर भिजवाई जाती हैं। इन राखियों व कार्ड को भेजने के लिए दैनिक जागरण के कानपुर कार्यालय से दो और रायपुर कार्यालय से एक रथ रवाना होता है, जो विभिन्न शहरों से राखियां लेकर बार्डर पर भेजी जाती हैं। वहीं इस कड़ी के तहत शुक्रवार को स्कॉलर फील्ड पब्लिक स्कूल, लक्की मॉडर्न स्कूल, भू¨पदरा इंटरनेशनल स्कूल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जेम्स स्कूल और संगिनी सदस्यों ने राखियां व कार्डस तैयार किए। इसके साथ स्कूल की अध्यापिकाओं ने सैनिक भाईयों के लिए पोस्टकार्ड पर संदेश लिए वहीं बच्चों ने रंग बिरंगी राखियां तैयार की। यह रथ 14 अगस्त को पटियाला पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी