13वां रा¨जदर कौर वंता साहित्यक पुरुस्कार बीबी जौहरी को

पंजाबी साहित्य सभा पटियाला की तरफ से भाषा विभाग पटियाला में एक यादगारी साहित्यक समागम करवाया गया। इस समागम के अध्यक्ष्यता मंडल में सभा के प्रधान डॉ. दर्शन ¨सह आश्ट, जगजीत ¨सह दर्दी, इकबाल ¨सह वंता, डॉ. त्रिलोक ¨सह आनंद, डॉ. गुरबचन ¨सह और बीबी जौहरी शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 07:59 PM (IST)
13वां रा¨जदर कौर वंता साहित्यक पुरुस्कार बीबी जौहरी को
13वां रा¨जदर कौर वंता साहित्यक पुरुस्कार बीबी जौहरी को

जेएनएन, पटियाला

पंजाबी साहित्य सभा पटियाला की तरफ से भाषा विभाग पटियाला में एक यादगारी साहित्यक समागम करवाया गया। इस समागम के अध्यक्ष्यता मंडल में सभा के प्रधान डॉ. दर्शन ¨सह आश्ट, जगजीत ¨सह दर्दी, इकबाल ¨सह वंता, डॉ. त्रिलोक ¨सह आनंद, डॉ. गुरबचन ¨सह और बीबी जौहरी शामिल हुए। सभा की तरफ से हर साल दिया जाने वाला रा¨जदर कौर वंता साहित्यक पुरस्कार कवियत्री बीबी जौहरी को प्रदान किया गया। रा¨जदर कौर वंता के पति और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार इकबाल ¨सह वंता की तरफ से सभा की ओर से दिया जाने वाला यह 13वां पुरस्कार था। इसमें बीबी जौहरी को नगद राशि के इलावा शाल और सम्मान पत्र भेंट किया गया।

डॉ. दर्शन ¨सह आश्ट ने कहा कि वर्तमान दौर में पंजाबी मातृभाषा के विकास के लिए प्रयासों की जरूरत है। जगजीत ¨सह दर्दी ने कहा कि उनका सभा और वंता परिवार के साथ लंबा नाता रहा है और इनके प्रयासों ने पंजाबी मातृभाषा और साहित्य का झंडा बुलंद करने में जो ऐतिहासिक भूमिका निभाई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। इस मौके पर डॉ. जीएस आनंद, दलीप ¨सह उप्पल, डॉ. गुर¨वदर ¨सह अमन, महेंदर ¨सह सुंदर,दीदार खान धबलान, बचन ¨सह गुरम, मनजीत पट्टी, सु¨रदर कौर बाड़ा, मंगत ़खान, हरप्रीत राणा,अमर गर्ग कलमदान, शरनजीत कौर प्रीत, नवदीप, इंजी. सतनाम ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी