एसडीएम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया

शहरी आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों को उनका लाभ नहीं दिए जाने के विरोध में एसडीएम समाना के कार्यालय के बाहर रोष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:33 PM (IST)
एसडीएम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया
एसडीएम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया

जेएनएन, समाना पटियाला

शहरी आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले परिवारों को उनका लाभ नहीं दिए जाने के विरोध में एसडीएम समाना के कार्यालय के बाहर रोष धरना दिया गया। शहरी आवास योजना लाभपात्र एक्शन कमेटी प्रधान गुरतेज ¨सह के नेतृत्व में लगाए गए रोष धरने में सैकड़ों लाभार्थी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम समाना अर¨वद गुप्ता को मांगपत्र देते हुए कहा कि पूर्व अकाली सरकार के समय में कैबिनट मंत्री सुरजीत ¨सह रखड़ा ने शहर के 812 लाभार्थी परिवारों को शहरी आवास योजना के तहत लाभ लेने के लिए प्रमाण पत्र दिए थे। मगर इतना समय बीतने के बाद भी किसी लाभपात्र को लाभ नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि समाना के विधायक काका रा¨जदर ¨सह ने 23 अगस्त 2018 को 599 परिवारों को प्रमाण पत्र दिए थे। इसके बाद लाभपात्रों द्वारा लाल लकीर वाला फार्म और मकान का नक्शा नगर कौंसिल कार्यालय में जमा करवा दिया था। लेकिन नगर कौंसिल अधिकारी जानबूझ कर रोजाना नई नई शर्ते लगा कर और मकान की रजिस्ट्री मांग कर लाभार्थियों को परेशान कर रहे हैं, जबकि 95 फीसद लाभपात्र परिवार लाल लकीर के भीतर निवास कर रहे हैं। इन मकानों की रजिस्ट्री नहीं होती तथा यह परिवार कई दशकों से यहां पर निवास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया नगर कौसिल अधिकारी जानबूझ कर लाभपात्रों को इस योजना के लाभ से वंचित रखना चाहते हैं। एसडीएम समाना अर¨वद गुप्ता ने रोष धरना दे रहे लोगों को भरोसा दिया कि वह जल्द ही इस समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर जोगा ¨सह, सोनी ¨सह, जीत ¨सह, परमजीत कौर, जस¨वदर कौर, ¨शदर कौर, रामप्यारी, भागवंती, परमेशवरी देवी, शानों, बलजीत कौर, भ्रपुर कौर, काजल रानी, कर्मजीत कौर, लख¨वदर कौर अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी