प्राइमरी स्कूल गेम्स आज से

प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की गेम्स 20 से 22 नवंबर तक चलेंगी । डीपीआइ प्राइमरी इंद्रजीत ¨सह व स्टेट आर्गनाइजर रू¨पदर ¨सह की देखरेख में यह गेम्स पोलो ग्राउंड में शुरु होंगे। मुकाबलों के प्रबंधों को लेकर बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 06:24 PM (IST)
प्राइमरी स्कूल गेम्स आज से
प्राइमरी स्कूल गेम्स आज से

जागरण संवाददाता, पटियाला

प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की गेम्स 20 से 22 नवंबर तक चलेंगी । डीपीआइ प्राइमरी इंद्रजीत ¨सह व स्टेट आर्गनाइजर रू¨पदर ¨सह की देखरेख में यह गेम्स पोलो ग्राउंड में शुरु होंगे। मुकाबलों के प्रबंधों को लेकर बैठक की गई। स्टेट आर्गनाइजर ने कहा कि प्रदेश भर से अंडर 11 उम्र के तीन हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उसमें कबड्डी पंजाब स्टाइल, खो-खो, फुटबाल, कुश्ती, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, मार्शल आर्ट, रोप स्की¨पग मुकाबले होंगे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी दर्शन लाल सेतिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी मधु बरुआ, डीईओ मानसा कुलभूषण बाजवा, जगतार ¨सह एईओ के साथ रमनजीत ¨सह हाजिर रहे ।

chat bot
आपका साथी