13,206 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा

जिला में चलाए जा रहे पल्स पोलियो माइग्रेटरी राउंड की शुरुआत सिविल सर्जन पटियाला डॉ. मनजीत ¨सह ने की। उन्होंने हैंडले फीमेल डिस्पेंसरी के तहत ढेहा बस्ती की झुग्गियों में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 06:28 PM (IST)
13,206 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा
13,206 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा

जेएनएन, पटियाला

जिला में चलाए जा रहे पल्स पोलियो माइग्रेटरी राउंड की शुरुआत सिविल सर्जन पटियाला डॉ. मनजीत ¨सह ने की। उन्होंने हैंडले फीमेल डिस्पेंसरी के तहत ढेहा बस्ती की झुग्गियों में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। इस मौके पर जिला टीकाकरण अफसर डॉ. सुधा ग्रोवर, डॉ. किरनप्रीत कौर, जिला मास मीडिया अफसर कृष्ण कुमार, एएनएम रविइंदर कौर, परमजीत कौर, सु¨रदर कौर और एरिया की आशा वर्कर उपस्थित रहीं। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत ¨सह ने बताया कि राउंड के पहले दिन सेहत विभाग की टीम ने झुग्गी झोपड़ियों, स्लम बस्तियां, भट्ठों आदि स्थानों पर रह रहे परिवारों के 5 साल तक के 13,206 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। शेष रहते बच्चों को सेहत विभाग की टीम की तरफ से 19 और 20 नवंबर को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार जिले में माईग्रेटरी आबादी के कुल 0 से 5 साल तक के 24811 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 183 टीम और 12 मोबाइल टीमें लगाई गईं। उन्होंने कहा कि इन टीमों के काम की देखरेख के लिए 19 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि समूह सेहत प्रोग्राम अफसरों की तरफ से भी अलग-अलग ब्लॉकों में जाकर जिले में चलाई जा रही मुहिम का जायजा लिया गया।

chat bot
आपका साथी