संदिग्ध हालात में नाबालिग लापता

थाना कोतवाली इलाके में आते समानिया गेट के नजदीक रहने वाले एक 16 साल का लड़का संदिग्ध हालात में लापता हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:44 PM (IST)
संदिग्ध हालात में नाबालिग लापता
संदिग्ध हालात में नाबालिग लापता

जागरण संवाददाता, पटियाला

थाना कोतवाली इलाके में आते समानिया गेट के नजदीक रहने वाले एक 16 साल का लड़का संदिग्ध हालात में लापता हो गया। लापता युवक निखिल कुमार के पिता महेश कुमार ने थाना कोतवाली पुलिस को शिकायत कर दी है। 9 जनवरी को मंदबुद्धि निखिल कुमार घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। साइकिल पर गए निखिल को किसी ने जबरन अपने पास रख लिया है। उधर, थाना सदर इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर के कशमीर ¨सह व हरदीप ¨सह जख्मी हो गए। इस मामले में आरोपित ड्राइवर लख¨वदर ¨सह को नामजद कर लिया है।

धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

थाना त्रिपड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने जमीन बेचने का सौदा करते हुए साढ़े सात लाख रुपये लेकर ठगी मार ली। इस मामले में ठगी के शिकार सुरजीत ¨सह निवासी अर्बन एस्टेट की शिकायत पर कुलदीप ¨सह निवासी डिलाइट कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित ने सौदा करने के बाद प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवाई। उधर, सिटी समाना इलाके में नकली कॉस्मेटिक सामान बनाने के आरोप में राजीव कुमार निवासी घड़ाम पत्ती को नामजद किया है। राजीव के खिलाफ संजीव कुमार निवासी पंचकूला ने शिकायत दी थी। दर्ज मामले के अनुसार आरोपित ने अपने आरके शौपी नाम की दुकान में नकली कॉस्टेमिक सामान रखा हुआ था।

chat bot
आपका साथी