समिति ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मेडिकल सहायता दी

श्री राधा कृष्ण जन सेवा समीति पटियाला की ओर से राजिंदरा अस्पताल पटियाला में थैलेसीमिया चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी पटियाला की मैनेजर सुनीता रानी को 11000 रुपये की मेडिकल सहायता प्रदान की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 06:52 PM (IST)
समिति ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मेडिकल सहायता दी
समिति ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मेडिकल सहायता दी

जेएनएन, पटियाला

श्री राधा कृष्ण जन सेवा समीति पटियाला की ओर से राजिंदरा अस्पताल पटियाला में थैलेसीमिया चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी पटियाला की मैनेजर सुनीता रानी को 11000 रुपये की मेडिकल सहायता प्रदान की गई। अनीश मंगला ने बताया कि पटियाला में लगभग 220 बच्चे ऐसे हैं, जिनको हर दस दिन के बाद खून चढ़ाया जाता है। प्रेस सचिव नरेश करकरा ने बताया कि हमारी समीति के समस्त सदस्यों का हमेशा यही प्रयास रहता है कि इन बच्चों की अधिक से अधिक हर संभव सेवा की जाए। इस सेवा कार्य में मनोज गर्ग, विनय बांसल, नरेश बांसल व राजेश शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी