महाशिवरात्रि की शोभायात्रा 4 मार्च को

अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति व श्री हिन्दू तख्त की ओर से महाशिवरात्रि की शोभायात्रा 4 मार्च को आयोजित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:10 PM (IST)
महाशिवरात्रि की शोभायात्रा 4 मार्च को
महाशिवरात्रि की शोभायात्रा 4 मार्च को

जागरण संवाददाता, पटियाला

अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति व श्री हिन्दू तख्त की ओर से महाशिवरात्रि की शोभायात्रा 4 मार्च को आयोजित की जाएगी। समिति के उपाध्यक्ष राजेश केहर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि की शोभायात्रा स्वर्ण पालकी में हीरों से सुसज्जित शिव¨लग के भव्य दर्शनों के लिए श्री महाशिवपुराण जी की पालकी के साथ शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों में भक्तों के दर्शनों के लिए निकाली जाएगी । शोभायात्रा में जगद्गुरु पंचानन्द गिरी विशेष तौर पर शामिल होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। शोभायात्रा के प्रचार प्रसार के लिए हिन्दू सुरक्षा समिति के राजेश केहर, सुधीर बेक्टर, राजीव शर्मा, विनती गिरि, जयदीप नन्नी, व¨रद्र मौदगिल, अमन शर्मा, साहिल बातिश, मनुज तिवारी ने फ्लैक्स बोर्ड जारी किए हैं ।

chat bot
आपका साथी