राष्ट्रीय लोक अदालत में 942 मामलों का निपटारा

पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी मोहाली के कार्यकारी चेयरमैन जस्टिस टीपीएस मान के नेतृत्व और डिप्टी कमिशनर पटियाला कुमार अमित की प्रधानगी में पटियाला डिवीजन, पटियाला में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:57 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में 942 मामलों का निपटारा
राष्ट्रीय लोक अदालत में 942 मामलों का निपटारा

फोटो 46

जेएनएन, पटियाला

पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी मोहाली के कार्यकारी चेयरमैन जस्टिस टीपीएस मान के नेतृत्व और डिप्टी कमिशनर पटियाला कुमार अमित की प्रधानगी में पटियाला डिवीजन, पटियाला में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। इस दौरान माल अदालती (रेवेन्यू) केस लिए गए। इस दौरान 19 बैंच गठित किए गए और 1117 केस सुनवाई के लिए रखे गए, जिनमें से 942 मामलों का निपटारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से करवाया गया।

डीसी कुमार अमित ने कहा कि लोक अदालत में पार्टियों /लोगों को राजीनामे के साथ झगड़े का समाधान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से निपटाने गए झगड़े का फैसला अंतिम होता है और इस फैसले के खिलाफ किसी भी अदालत में अपील दायर नहीं होती है, क्योंकि यह फैसला आपसी रजामंदी के साथ कराया जाता है, इसलिए दोनों पक्षों के बीच आपसी भाईचारा बना रहता है और दोनों पक्षों की जीत होती है।

chat bot
आपका साथी