जैस्पर स्कूल की मुस्कानप्रीत 95.6 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर

जैस्पर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार सीबीएसई 10वीं की ओर से घोषित परीक्षा परिणामों में फ‌र्स्ट डिवीजन से पास होकर पताका फहराई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 06:07 PM (IST)
जैस्पर स्कूल की मुस्कानप्रीत 95.6 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर
जैस्पर स्कूल की मुस्कानप्रीत 95.6 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर

फोटो 40

संस, राजपुरा

जैस्पर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार सीबीएसई 10वीं की ओर से घोषित परीक्षा परिणामों में फ‌र्स्ट डिवीजन से पास होकर पताका फहराई है। इसमें लड़कियों में मुस्कानप्रीत ने 95.6 प्रतिशत के साथ पहला स्थान व साधना ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा, जबकि लड़कों में चिराग ने 93 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल व इलाके का नाम रोशन किया। स्कूल की प्रिसिपल अंजना वधवा ने बताया कि जहां मुस्कान, चिराग व साधना ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल व इलाके का गौरव बढ़ाया है। वहीं लवप्रीत कौर, कोमल रानी, साहिल, स्मृति, अलिशा, हार्लिन, प्रवेश, हरसिमरन, मनप्रीत कौर, अंकिता, प्रिसप्रीत सिंह व नीति पाल ने फस्ट डिवीजन हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी