मेडिकल सुविधाएं देने को गांव गोद लेगी आइएमए : डा. गोयल

डा. नीरज गोयल ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) पटियाला के प्रधान का पद संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 06:12 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 06:12 AM (IST)
मेडिकल सुविधाएं देने को गांव गोद लेगी आइएमए : डा. गोयल
मेडिकल सुविधाएं देने को गांव गोद लेगी आइएमए : डा. गोयल

जागरण संवाददाता, पटियाला : डा. नीरज गोयल ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) पटियाला के प्रधान का पद संभाल लिया है। इस संबंध में एक बैठक स्थायी होटल में हुई। बैठक की शुरुआत में कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद 2021 के लिए चुनी गई आइएमए टीम को कार्यभार सौंपा गया।

आइएमए की नई टीम में पटियाला अस्पताल के डा. नीरज गोयल प्रधान, बांसल आई अस्पताल से डा. निधि बांसल सचिव, अग्रवाल हेल्थ केयर के डा. रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष होंगे। वहीं, आगामी वर्ष 2022 के प्रधान डा. अजाद शत्रु कपूर, सिमरण ईएनटी के डा. हरसिमरन तुली व हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अशीष गुप्ता उप-प्रधान, एपी हेल्थकेयर के डा. अरुण भंडारी, डा. असलम प्रवेज, डा. दर्शनजीत वालिया, डा. जतिन गर्ग, डा. संजय बंसल को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई। उधर, डा. विशाल खरबंदा व डा. हरप्रीत कालडा संयुक्त सचिव फाइनांस के रूप में कार्य करेंगे। नवनियुक्त प्रधान डा. नीरज गोयल ने सभी साथी डाक्टरों का उन्हें आइएमए की जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी टीम को साथ लेकर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए तनदेही से काम करेंगे। उनकी टीम का उदेश्य डाक्टरों को अपनी प्रेक्टिस में आने वाली दिक्कतों को दूर करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आइएमए एक गांव को गोद लेगी जिसमें रहने वाले लोगों का समय समय पर निश्शुल्क चेकअप किया जाएगा और दवा दी जाएगी। इसी तरह समय-समय पर लोगों की सेहत की जांच करने के लिए शहर के पार्कों में जागरूक कैंप भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा, डा. सुधीर वर्मा, डा. बीएम भारद्वाज, डा. बलबीर सिंह के साथ बढ़ी संख्या में शहर के डाक्टर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी