कराटे चैंपियशिप में जीबी इंटरनेशनल ने मचाई धूम

जीबीआई एस नाभा के समर्थन से पंजाब कराटे फेडरेशन द्वारा अंतर स्कूल कराटे चैंपियनशिप, 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:39 PM (IST)
कराटे चैंपियशिप में जीबी इंटरनेशनल ने मचाई धूम
कराटे चैंपियशिप में जीबी इंटरनेशनल ने मचाई धूम

जेएनएन, नाभा पटियाला : जीबीआइ एस नाभा के समर्थन से पंजाब कराटे फेडरेशन द्वारा अंतर स्कूल कराटे चैंपियनशिप, 2018 का करवाई। इस चैंपियनशिप में अलग-अलग स्कूलों के कुल 197 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें जीबीआइ एस के 17 विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले स्कूलों में सीजीएस रखड़ा, दशमेश पब्लिक स्कूल (भवानीगढ़), फिजिकल फिटनेस अकादमी (श्री मुक्तसर साहिब), टाइगर मार्शल आर्ट (धुरी), आलपीन पब्लिक स्कूल (भादसों), अरमान करता स्कूल, नाभा इनके इलावा लुधियाना, अमृतसर, जलांधर, संगरूर, बरनाला, ब¨ठडा, पटियाला, तरनतारन, गुरदासपुर, सर¨हद जिले के खिलाड़ियो ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। अलग-अलग स्कूलों के बहुत से विद्यार्थियों ने अलग-अलग पदक प्राप्त किए। जिनमें से जीबीआइ एस के छात्रों द्वारा प्राप्त किए पदकों की सूचि में स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन करने वाली रवनीत कौर तथा नेरिस चंद्र, संजम कौर ने पदक प्राप्त किए। स्कूल की डायरेक्टर आंशु बंसल, अध्यक्ष संदीप बंसल, ¨प्रसिपल पूनम रानी ने सभी विजेता छात्रों को उनकी इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी