पुलिस को नहीं दी परिवार ने शिकायत

माता कौशल्या अस्पताल में कुंवारी लड़की द्वारा पुत्र को जन्म देने के मामले में लड़की या फिर उसके परिवार ने अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है इस लिए किसी के खिलाफ पुलिस ने अभी कर कारवाई नहीं की है ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:03 AM (IST)
पुलिस को नहीं दी परिवार ने शिकायत
पुलिस को नहीं दी परिवार ने शिकायत

-- मामला कुंवारी लड़की द्वारा लड़के को जन्म देने का

जागरण संवाददाता, पटियाला

माता कौशल्या अस्पताल में कुंवारी लड़की द्वारा पुत्र को जन्म देने के मामले में लड़की या फिर उसके परिवार ने अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है इस लिए किसी के खिलाफ पुलिस ने अभी कर कारवाई नहीं की है । त्रिपड़ी थाने के एसएचओ राजेश मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस के पास मामले की जानकारी आ गई है कि उनके इलाके में रहने वाली एक कुंवारी लड़की ने बेटे को जन्म दिया है । इस संबंध में एक महिला अधिकारी इसकी जांच कर रही है और वो परिवार के संपर्क में है जिसने लड़की के ब्यान दर्ज किए हैं । वे कहते है कि पुलिस अभी लड़का की पहचान पब्लिक के सामने नहीं ला सकती है । लड़की की तरफ से दिए बयान के आधार पर जल्द ही आगे की कारवाई की जाएगी । गौर हो कि वीरवार को एक कुंवारी लड़की ने माता कौशलया अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है, जिसके बारे में अस्पताल प्रशासन ने लाहौरी गेट थाने में इसकी जानकारी दे दी थी । लाहौरी गेट पुलिस थाने के एसएचओ रणजीत ¨सह ने बताया कि लड़की थाना त्रिपड़ी के अधीन किसी इलाके की रहने वाली है । इस लिए उन्होंने यह मामला थाना त्रिपड़ी के हवाले कर दिया है । ऐसे में उक्त पुलिस थाने की तरफ से मामले की जांच की जा रही है ।

chat bot
आपका साथी