म¨हदरा कॉलेज में करवाया ईवीएम ट्रेनिंग प्रोग्राम

सरकारी म¨हदरा कॉलेज पटियाला में बुधवार को ईवीएम ट्रे¨नग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:04 PM (IST)
म¨हदरा कॉलेज में करवाया ईवीएम ट्रेनिंग प्रोग्राम
म¨हदरा कॉलेज में करवाया ईवीएम ट्रेनिंग प्रोग्राम

फोटो 47

जेएनएन, पटियाला

सरकारी म¨हदरा कॉलेज पटियाला में बुधवार को ईवीएम ट्रे¨नग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सुपरवाइजर रमनपाल ¨सह ने कॉलेज के विद्यार्थियों और आसपास की कॉलोनियों के वोटरों को ईवीएम की जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज की कार्यकारी ¨प्रसिपल तृप्त शर्मा, स्वीप नोडल अफसर डॉ. बर¨जदर ¨सह टौहड़ा, और स्वीप समिति के सभी प्रोफेसर साहिबान ने इस प्रोग्राम को सफल करने में योगदान दिया। प्रो. बर¨जदर ¨सह टौहड़ा ने बताया कि जब भी कोई वोटर अपने वोट के हक का प्रयोग करता है तो ईवीएम मशीन से उसे 60 सेकंड में वोट डालने के बारे में जानकारी मिल जाती है। इस तरह हर कोई वोटर वोट डालने के बाद अपने वोट की सही ढंग के साथ पाई जाने की जानकारी मिलने के कारण उत्साहित होता है। इस दौरान कॉलेज के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लेकर वोट देकर अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। इस मौके पर हेमराज, हरीश रावत, जगरूप ¨सह, विवेक मित्तल, कंवल आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर जिला चयन अफसर की तरफ से टीम में श्री हेमराज, हरीश रावत, जगरूप, गुरप्रीत, विशेक मित्तल, कमल, वरन और दीपिका ने योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी