डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों का खेलों में बेहतरीन प्रर्दशन

डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल नाभा की ¨प्रसिपल मीना मेहता के निर्देशन में स्कूल के विद्यार्थियों ने डीएवी के राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रौशन किया। इन खेलों का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल बिरायतू रांती के तत्वावधान में खेलगांव के बिरसां मुंडा खेल मैदान में बीते दिनों किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 11:39 PM (IST)
डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों का खेलों में बेहतरीन प्रर्दशन
डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों का खेलों में बेहतरीन प्रर्दशन

जेएनएन, नाभा, पटियाला : डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल नाभा की ¨प्रसिपल मीना मेहता के निर्देशन में स्कूल के विद्यार्थियों ने डीएवी के राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करस्कूल का नाम रौशन किया। इन खेलों का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल बिरायतू रांती के तत्वावधान में खेलगांव के बिरसा मुंडा खेल मैदान में बीते दिनों किया गया । इस खेल प्रतिस्पर्धा के कुश्ती मुकाबलों में भाग लेते हुए नाभा स्कूल के छात्रों ने कई पदक अपने नाम किए। स्कूल प्रधानाचार्या ने बताया की इस प्रतियोगिता में देश के करीब 4000 छात्रों, सदस्यों व व्यक्तिगत रूप में भाग लिया। विद्यालय के छात्र नवदीन ने 61 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक व मनजीत ¨सह ने 97 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर अपने अभिभावकों समेत स्कूल व खेल प्रशिक्षक राजेश वशिष्ट का नाम रौशन किया। इस प्राप्ति पर स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी