दलित छात्रा को बिहार में पढ़ाई करके नौकरी देने का एलान

जेएनएन भादसों (पटियाला) जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहड़ा में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 08:15 PM (IST)
दलित छात्रा को बिहार में पढ़ाई करके नौकरी देने का एलान
दलित छात्रा को बिहार में पढ़ाई करके नौकरी देने का एलान

जेएनएन भादसों (पटियाला)

जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहड़ा में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की दलित छात्रा वीरपाल कौर के साथ स्कूल में हो रहे जाति भेदभाव मामले ने नया मोड़ ले लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व जेल मंत्री बलवंत ¨सह रामूवालिया दलित छात्रा के साथ हो रहे जाति भेदभाव की जानकारी लेने के लिए रविवार को उनके गांव रामपुर साहीवाल पहुंचे । उनके साथ एससी- बीसी इंप्लाइज फेडरेशन के राज्य नेता डॉ. जतिन्दर ¨सह मट्टू के साथ भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) से जिला प्रधान अरुण धालीवाल भी पहुंचे । बलवंत ¨सह रामूवालिया ने बच्ची के साथ हुई घटना की जानकारी लेने के बाद एलान किया है कि वीरपाल कौर अगर चाहे तो वो बिहार में माता गुजरी मेडिकल कॉलेज, किशनगढ़ (बिहार) में बारहवीं तक मेडिकल की पढ़ाई मुफ्त कर सकती है । उसके लिए होस्टल और खाना पीना मुफ्त होगा पढ़ाई करने के बाद उसे कॉलेज में ही नौकरी दी जाएगी । इस मौके पर उपस्थित नेताओं में राजिन्दर ¨सह मट्टू, गांव की सरपंच के पति हंसराज ¨सह एवं अन्य मौजूद रहे। बता दें कि कुछ दिन पहले वीरवाल कौर के परिवार ने शिकायत की थी जाति भेदभाव करते हुए उसके परिवार व उसे परेशान किया जा रहा है। गांव के कुछ लोग उसके घर के नजदीक गंदगी फेंकने लगे हैं, जबकि वो पढ़ाई करने की इच्छुक है ।

दलित समाज के साथ नहीं होने दिया जाएगा भेदभाव : डॉ. जतिंदर मट्टू

डॉ. जतिन्दर ¨सह मट्टू ने कहा कि वीरपाल कौर पढ़ाई में होशियार होने के कारण जाति भेदभाव का शिकार हुई है। अधिकतर लोग उसकी आवाज बुलंद करने को गलत ठहराते हुए उस पर दबाव डालना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि दलित समाज के साथ किसी तरह का जाति भेदभाव होगा तो उसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी