पार्षद पति ने कौंसिल प्रधान व दो अन्य पर मारपीट करने का लगाया आरोप

नाभा के वार्ड नंबर 22 की महिला पार्षद सुजाता चावला के पति पंकज ने अपनी फेसबुक पर वीडियो वायरल करके नगर कौंसिल प्रधान व दो अन्य लोगों पर मारपीट करने के आरोप लगाए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 11:37 PM (IST)
पार्षद पति ने कौंसिल प्रधान व दो अन्य पर मारपीट करने का लगाया आरोप
पार्षद पति ने कौंसिल प्रधान व दो अन्य पर मारपीट करने का लगाया आरोप

जेएनएन, नाभा पटियाला

नाभा के वार्ड नंबर 22 की महिला पार्षद सुजाता चावला के पति पंकज ने अपनी फेसबुक पर वीडियो वायरल करके नगर कौंसिल प्रधान व दो अन्य लोगों पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। गत देर शाम शहर में चर्चा का विषय बनी वायरल वीडियो में जिसमें पंकज ने कहा की गत शाम करीब पांच बजे नगर कौंसिल प्रधान रजनीश मित्तल शैंटी, ट्रक यूनियन के प्रधान हन्नी तथा एक अन्य वार्ड की महिला पार्षद पति छिदी ने उसकी दुकान में आकर उसके साथ मारपीट की है। पंकज ने कहा की उसका कसूर केवल इतना था की उसने अपनी फेसबुक पर यह लिखा था की उनके वार्ड में आते कोर्ट रोड़ माता नयना देवी मंदिर की सड़क बनाने के लिए कौंसिल प्रधान द्वारा पिछले साल वायदा किया था की एक मांह में सड़क का निमार्ण करवा दिया जाएगा जिससे खफा होकर प्रधान व उनके साथ हनी व छिदी ने मारपीट की। इस संदर्भ में पंकज ने थाना कोतवाली में शिकायत दे दी गई है। थाना कोतवाली के एसएचओ गुरप्रताप सिंह का कहना था की शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच एएसआई मनमोहन सिंह कर रहे है। उक्त मामले में कौंसिल प्रधान रजनीश मित्तल शैंटी झगड़े होने से साफ इंकार करते हुए कहा कि वह लोग पंकज की दुकान पर केवल 2 मिनट ही रूके थे क्योंकि 1 जुलाई से वह फिर से रोटरी क्लब के प्रधान का पद संभाल रहे है तथा पंकज लाईटों का काम करवाया था जोकि सही नही चल रही थी जिन्हें ठीक करने के लिए कहा था।

chat bot
आपका साथी