वो¨टग के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तीन मामले दर्ज

जिला परिषद के चुनावों के दौरान गड़बड़ी करने और सरकारी डयूटी में विघ्न डालने के मामलों में जिले के तीन पुलिस थानों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिए हैं। पहला मामला बैलेट पेपर छीनने, दूसरा सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और तीसरा मामला जाली वोट डालने का दर्ज किया है ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:03 PM (IST)
वो¨टग के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तीन मामले दर्ज
वो¨टग के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तीन मामले दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला

जिला परिषद के चुनावों के दौरान गड़बड़ी करने और सरकारी डयूटी में विघ्न डालने के मामलों में जिले के तीन पुलिस थानों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिए हैं। पहला मामला बैलेट पेपर छीनने, दूसरा सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और तीसरा मामला जाली वोट डालने का दर्ज किया है ।

थाना सनौर इलाके में आते गांव खुड्डा में वो¨टग के दौरान एक व्यक्ति बैलेट पेपर लेकर फरार हो गया। इस मामले में बूथ 39 के पीआरओ जगत ¨सह की शिकायत पर पुलिस ने सुखदीप सिंह निवासी गांव फतेहपुर राजपूतां के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 64 दर्ज कर लिया है। उधर, शंभू थाना इलाके में आते पो¨लग बूथ पर वो¨टग के दौरान सरकारी मुलाजिमों से धक्कामुक्की करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में अवतार ¨सह, सोम नाथ, सेवक ¨सह, रा¨जदर ¨सह, गुर¨भदर ¨सह, गुर¨वदर ¨सह निवासी गांव शंभू कलां के खिलाफ ओम प्रकाश ¨सगला सेक्टर अफसर पो¨लग स्टेशन की शिकायत पर मुकद्दमा नंबर 108 दर्ज किया है। थाना पसियाणा इलाके में आते गांव डलाला में जाली वोट डालने के आरोप को लेकर हंगामा होने के बाद हाथापाई हो गई थी। इस मामले में बलराम ¨सह निवासी बालपुर पत्ती डकाला की शिकायत पर मलकीत ¨सह, तरसेम ¨सह को नामजद किया है। बलराम ¨सह के बयानों के अनुसार वह पंचायत समिति जोन 11 डकाला का उम्मीदवार था। वो¨टग के दौरान ढाई बजे के करीब पता चला कि लोग जाली वोट डाल रहे हैं, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और विरोध किया। इसके बाद लोगों ने मिलकर बलराम ¨सह को मारपीट कर जख्मी कर दिया।

chat bot
आपका साथी