होम्योपैथिक के 270 और आयुर्वेद के 186 मरीजों का चेकअप

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिला होम्योपैथिक अफसर डॉ. बल¨वदर कौर मान और जिला आयुर्वेि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 12:43 AM (IST)
होम्योपैथिक के 270 और आयुर्वेद के 186 मरीजों का चेकअप
होम्योपैथिक के 270 और आयुर्वेद के 186 मरीजों का चेकअप

जागरण संवाददाता, पटियाला :

जिला होम्योपैथिक अफसर डॉ. बल¨वदर कौर मान और जिला आयुर्वेदिक अफसर डॉ. अनिल की अगुआई में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर दूधनसाधा में सूर्य सेवा सोसायटी की ओर से आयुष मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें होम्योपैथिक के 270 मरीज और आयुर्वेद के 186 मरीजों को चेकअप कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गई। इस दौरान डॉ. बेअंत कुमार नोडल अफसर डॉ. द¨वदर कौर, डॉ. मनप्रीत कौर, डॉ. अमनदीप ¨सह सोहल, रोहित, न¨रदर कुमार और जोबनप्रीत ¨सह ने होम्योपैथिक प्रणाली आधीन मरीजों का इलाज किया। जबकि डॉ. सिमरनजीत कौर, डॉ. ते¨जदर ¨सह, गु¨रदर कौर और मनप्रीत ¨सह द्वारा आयुर्वेदिक प्रणाली आधीन मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान डॉ. अमनदीप ¨सह सोहल ने बताया होम्योपैथ प्रणाली आधीन हर तरह की बीमारी का इलाज किया जाता है। इस इलाज से बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है। जो मरीज अपना इलाज होम्योपैथ प्रणाली से करवाना चाहते हैं, उनके लिए सरकारी अस्पतालों में होमियोपैथिक के डॉक्टर उपलब्ध हैं। इस मौके जगदेव ¨सह सरपंच, जो¨गदर ¨सह, कुशल चंद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी