स्वच्छता रैं¨कग में सुधार के लिए योगदान दें : रजनीश जैन

केंद्र में मोदी सरकार की ओर से शुरू किए स्वच्छ भारत अभियान में देश के हर एक नागरिक को  तन, मन से योगदान देना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 07:54 PM (IST)
स्वच्छता रैं¨कग में सुधार के लिए योगदान दें : रजनीश जैन
स्वच्छता रैं¨कग में सुधार के लिए योगदान दें : रजनीश जैन

जागरण संवाददाता, पटियाला (वि.)

केंद्र में मोदी सरकार की ओर से शुरू किए स्वच्छ भारत अभियान में देश के हर एक नागरिक को  तन, मन से योगदान देना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम सबसे पहले अपने आस पास की सफाई का ध्यान रखना शुरू करें और लोगों को सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करें। ये विचार प्रमुख समाज सेवी रजनीश जैन जौली ने शाही शहर के लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में पटियाला की रैं¨कग सुधारने केलिए सहयोग देने के अपील करते हुए रखे। उन्होंने कहा कि पिछले साल के सर्वेक्षण में पटियाला 4041 शहरों में 183 वें नंबर पर आया था। इसलिए हमें अपने शहर की रैं¨कग सुधारने के लिए नगर निगम की मदद करनी चाहिए। ऑल इंडिया जैन काफ्रेंस के मेंबर रजनीश जैन ने कहा कि आज हर व्यक्ति के पास मोबाइल है और वे वाट्सएप व फेसबुक पर अपने समय व्यतीत करते हैं अगर इसके साथ हम स्वच्छता एप भी डाउनलोड करें और शहर में जहां भी गंदगी की दिक्कत है उसकी जानकारी एप के जरिये नगर निगम के अधिकारियों को देते हैं तो उस पर तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि सुबह दुकान की सफाई कर मिंट्टी को सड़क के बीच में इक्ट्ठा करने की जगह अगर कूड़ा दान में डालें तो बेहतर होगा। जेपी ग्रुप के वीपी रजनीश जैन ने कहा कि हमें देश के माननीय प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अपने व अपने सभी साथियों के मोबाइल पर स्वच्छता एप डाउनलोड भी करवाई।

chat bot
आपका साथी