बूथों पर कब्जे के खिलाफ भड़के अकाली

जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में बूथों पर कब्जे सहित धक्केशाही करने का कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए वीरवार को अकाली दल ने डीसी कुमार अमित व एसएसपी मंदीप ¨सह सिद्धू को मांगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:46 PM (IST)
बूथों पर कब्जे के खिलाफ भड़के अकाली
बूथों पर कब्जे के खिलाफ भड़के अकाली

जागरण संवाददाता, पटियाला

जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में बूथों पर कब्जे सहित धक्केशाही करने का कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए वीरवार को अकाली दल ने डीसी कुमार अमित व एसएसपी मंदीप ¨सह सिद्धू को मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ कारवाई करने की मांग की। जिला प्रधान और पूर्व मंत्री सुरजीत ¨सह रखड़ा ने डीसी से मांग की है कि चुनाव पूरी तरह कैमरों की निगरानी में हो तो गड़बड़ी न हो सके । उन्होंने कहा कि अकाली दल ने हलका समाना, सनौर, पटियाला देहाती, नाभा समेत जहां भी धक्केशाही हुई है। सारा मामला डीसी के ध्यान में ला दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत से बूथों से कांग्रेसी वर्कर बैलेट पेपर लेकर भाग गए थे और बाद में उन पर मोहरें लगाकर उनको बक्सों में डाल गए । यह मुद्दा भी डीसी के ध्यान में कर दिया है । रखड़ा ने कहा कि एसएसपी के ध्यान में भी किया गया है कि डकाला, सनौर, बख्शीवाला समेत सभी मामले ध्यान में लाए हैं और उनसे मांग की है कि कल बख्शीवाला पो¨लग बूथ और फोर्स बाहर लाई जाये और बखसीवाला एसएचओ का तबादला किया जाए । एसएसपी ने उनको कारर्वाई का भरोसा दिया है ।

chat bot
आपका साथी