पेरेंट्स ने डिविजनल कमिश्नर को कार्रवाई के लिए मांग पत्र दिया

पेरेंट्स ने स्कूल पर कार्रवाई की मांग को लेकर डिविजनल कमिश्नर चंद्र गैंद को मांग पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 06:57 PM (IST)
पेरेंट्स ने डिविजनल कमिश्नर को 
कार्रवाई के लिए मांग पत्र दिया
पेरेंट्स ने डिविजनल कमिश्नर को कार्रवाई के लिए मांग पत्र दिया

जागरण संवाददाता, पटियाला : त्रिपड़ी स्थित कश्मीरी गुरुद्वारा रोड पर आते एक निजी स्कूल द्वारा ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूलने के मामले में मंगलवार को पेरेंट्स ने स्कूल पर कार्रवाई की मांग को लेकर डिविजनल कमिश्नर चंद्र गैंद को मांग पत्र दिया। जानकारी देते हुए गुरप्रीत सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन की तरफ से उन्हें लिखित पत्र देकर फैसले को रिव्यू करने का भरोसा दिया गया था। मंगलवार को जब वह लिखित पत्र लेकर स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने पत्र लेने से इन्कार कर दिया। जिसके चलते उन्होंने वीरवार को दोबारा प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

मौके पर सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, कंवरदीप सिंह ने कहा कि स्कूल प्रशासन की तरफ से अदालत की तरफ से दाखिला फीस न वसूलने के आदेशों की अवमानना करते हुए उनसे फीस मांगी जा रही है। स्कूल की तरफ से दाखिला फीस की जगह पर एनुअल चार्ज, डेवलपमेंट चार्ज, एक्टिविटी चार्ज आदि जैसे अन्य अलग-अलग खर्चों के नाम पर फीस की मांग की जा रही है। जबकि कोरोना काल में बीते पूरे सेशन दौरान विद्यार्थी एक दिन भी स्कूल नहीं जा सके।

chat bot
आपका साथी