गैस सिलेंडर लेकर रुपये व खाली सिलेंडर ना देने पर एक नामजद

राजपुरा (पटियाला) सिटी पुलिस ने भारत गैस एजेंसी के मालिक विरताज चोपड़ा की शिकायत पर भरे हुए सिलेंडर लेकर रुपये व खाली सिलेंडर वापस न करने के आरोप में विक्रमजीत वर्मा लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 11:41 PM (IST)
गैस सिलेंडर लेकर रुपये व खाली सिलेंडर ना देने पर एक नामजद
गैस सिलेंडर लेकर रुपये व खाली सिलेंडर ना देने पर एक नामजद

संस, राजपुरा (पटियाला) : सिटी पुलिस ने भारत गैस एजेंसी के मालिक विरताज चोपड़ा की शिकायत पर भरे हुए सिलेंडर लेकर रुपये व खाली सिलेंडर वापस न करने के आरोप में विक्रमजीत वर्मा लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह भारत गैस एजेंसी का संचालक है। बीती एक जनवरी को उक्त आरोपित उसके पास आया और अन्य शहरों में गैस सिलंडरों की सप्लाई करने के लिये 50 सिलेंडर, जिनकी कीमत 57 हजार 500 रुपये बनती है, लेकर गया। इसके साथ एक चेक स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का दे गया जो लगभग तीन वर्ष पहले ही एसबीआइ में बदल गया है। उसके बाद उक्त आरोपित ने ना तो उक्त बनते रुपये 57,500 वापस किए और न ही सिलेंडर लौटाए। इसकी कुल कीमत एक लाख पांच हजार रुपये बनती है।

chat bot
आपका साथी